ICC World Cup 2023 : विश्व कप की ओपनिंग सेरेमनी 4 अक्टूबर को , 'कैप्टंस डे' के तहत होने वाले आयोजन में सभी कप्तान के शामिल होने की उम्मीद
ICC World Cup 2023 : भारत में होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन 4 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा. हालाँकि अभी यह तय नहीं हो पाया हैं कि ओपनिंग सेरेमनी शहर में कौनसी जगह होगी, लेकिन इसे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही पूरा करने की चर्चा चल रही हैं. ओपनिंग सेरेमनी के अगले दिन न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच ओपनिंग मैच भी होगा. बता दे यह दोनों टीमें 2019 में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल भी भिड़ी थीं. विश्व कप ( WORLD CUP) 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत के 10 शहरों में खेला जाना प्रस्तावित हैं. इस टूर्नामेंट का ओपनिंग भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम तो फाइनल मैच भी वहीं पर खेला जाएगा.
4 अक्टूबर को ओपनिंग सेरेमनी, 3 अक्टूबर को 6 टीमों के वॉर्म-अप मैच भी
बता दे ओपनिंग सेरेमनी के दौरान ही 6 टीमों के कप्तानों को अहमदाबाद में जरूर पहुंचना होगा, क्योंकि 6 टीमें सेरेमनी के एक दिन पूर्व ही 3 अक्टूबर को किसी और शहर में वॉर्म-अप मैच कर रही होंगी.इस वजह से टीमों के कप्तानों को मैच के खत्म होते ही अहमदाबाद के लिए रवानगी लेनी होगी. वहीं बाकी उम्मीद हैं कि 4 टीमों के कप्तान 4 अक्टूबर को जल्दी अहमदाबाद पहुंच जाएंगे.
🔟 mouth-watering clashes 🤩
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) August 23, 2023
The schedule for the #CWC23 warm-up fixtures has been released!
More 👉 https://t.co/AlVw5Cmd8D pic.twitter.com/5Hp5iEOjUU
सभी कप्तान के सेरेमनी में हिस्सा लेने की उम्मीद
इस बार का वर्ल्ड कप का मुकाबला पिछली बार की तरह ही राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. ऐसे में सभी 10 टीमों के कप्तान ओपनिंग सेरेमनी के दौरान अहमदाबाद में मौजूद रहने की उम्मीद हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने 'कैप्टंस डे' इवेंट के तहत सभी कप्तानों का छोटा सा फॉर्मल सेशन भी रखने की तैयारी की है. कप्तान के साथ ही ओपनिंग सेरेमनी में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के एग्जीक्यूटिव बोर्ड मेंबर्स भी साथ मौजूद रहेंगे. ICC के साथ मेजबानी कर रहे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एग्जीक्यूटिव बोर्ड मेंबर्स भी ओपनिंग सेरेमनी में भाग लेंगे.
ओपनिंग सेरेमनी की शुरूआत 2011 में हुई
इस बार वनडे वर्ल्ड कप 12 साल के बाद एशिया में आयोजित किए जा रहे है, अब से पहले 2011 में भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका की संयुक्त साझेदारी में विश्व कप किया गया था. तब बांग्लादेश के ढाका में वर्ष 2011 में ओपनिंग सेरेमनी का समारोह आयोजित किया गया था. इस वक्त एशिया की झलकी बताने के लिए सभी कप्तानों को रिक्शा में बैठाकर स्टेज पर लाया गया था. ऐसे में हो सकता हैं इस तरह का माहौल 4 अक्टूबर को भी दिन देखने को मिलें.
यह भी पढे़ं : ASIA CUP 2023: एशिया कप के लिए अफगानिस्तान ने की टीम की घोषणा, जानिए किन दिग्गज खिलाड़ियों को मिली जगह