ICC Hall Of Fame: संगकारा, मांकड़-फ्लावर समेत 10 पूर्व दिग्गज हॉल ऑफ़ फेम में हुए शामिल, icc ने की लिस्ट जारी
ICC Hall Of Fame: आईसीसी ने अपने हॉल ऑफ फेम में तीन नए दिग्गजों समेत 10 पूर्व क्रिकेटरों को शामिल किया है. बीते रविवार को इसकी घोषणा की गई. टीम इंडिया के महान क्रिकेटर वीनू मांकड़, श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा और जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर सहित 10 नए दिग्गज सदस्य आईसीसी हॉल ऑफ फेम (ICC Hall Of Fame) में जोड़े गए हैं.
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर वीनू मांकड़ अपने समय के मशहूर खिलाड़ियों में गिने जाते थे. करिअर के 44 टेस्ट मैच में मांकड़ ने 31.47 की औसत से 2,109 रन बनाए. वही इन मुकाबलों में उन्होंने 32.32 की औसत से 162 विकेट भी झटके. उनकी गिनती भारत के महान ऑलराउंडरों में होती है.
श्रीलंका क्रिकेट के दिग्गज हैं संगकारा
श्रीलंका क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़े विकेटकीपर और बल्लेबाज कुमार संगकारा भी अब icc की हॉल ऑफ़ फेम में शामिल हैं. दिग्गज खिलाड़ी ने श्रीलंका की तरफ से 134 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उनके नाम 57.40 की बेमिसाल औसत से 12,400 रन दर्ज हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 38 शतक और 52 अर्धशतक निकले. यही नहीं बतौर विकेटकीपर भी संगकारा ने 182 कैच और 20 स्टपिंग करके इस लिस्ट में टॉप 5 में शामिल हुए.
संगाकारा की कप्तानी में श्रीलंका विश्व कप 2011 के फाइनल में भी पहुंची थी, हालांकि टीम को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले एंडी फ्लावर बने ज़िम्बाब्वे के पहले खिलाड़ी
वही एंडी फ्लावर आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले जिम्बाब्वे के पहले खिलाड़ी बने हैं. अपने देश के लिए फ्लावर ने 63 टेस्ट मैचे खेले, जिसमें उन्होंने 51.54 की औसत से 4794 रन बनाए. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने विकेट के पीछे 151 कैच लपके और नौ स्टपिंग भी किए.
शुरुआती से लेकर आधुनिक दौर के खिलाड़ियों का नाम लिस्ट में दर्ज
बता दें इस लिस्ट में जगह पाने वाले खिलाड़ियों में टेस्ट क्रिकेट के शुरूआती दौर (1918 से पूर्व) से दक्षिण अफ्रीका के ऑब्रे फॉल्कनर और ऑस्ट्रेलिया के मोंटी नोबल, दो विश्व युद्ध के बीच (1918-1945) के समय से वेस्टइंडीज के दिग्गज लीरी कॉन्सटेंटाइन और ऑस्ट्रेलिया के स्टेन मैककेबे, और युद्ध के बाद (1946 -1970) के बीच खेलने वाले इंग्लैंड के टेड डेक्सटर और भारत के वीनू मांकड़ का नाम दर्ज है.
वनडे के दिग्गज भी हुए शामिल
वही वन-डे क्रिकेट की शुरुआत के बाद (1971-1995) के बीच वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के लिए खेले दिग्गज डेसमंड हेन्स और बॉब विलिस और आधुनिक युग (1996-2016) के दौर में नाम कमाए जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर और श्रीलंका के कुमार संगकारा जैसे खिलाड़ियों को जगह दी गई है.
ICYMI: The ICC announced a special batch of 10 new inductees to the Hall of Fame ahead of the World Test Championship final
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 14, 2021
ऐसे होता है icc हॉल ऑफ़ फेम का चयन
बता दें कि आईसीसी हॉल ऑफ फेम में चुने जाने के लिए वोटिंग होती है. यह चुनाव एक अकादमी करवाती है जिसमें हॉल ऑफ फेम के ही सक्रिय सदस्य, एफआईसीए का एक प्रतिनिधि, प्रमुख क्रिकेट पत्रकार और आईसीसी के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होते हैं. अभी चुने गए पांचों युगों के खिलाड़ियों का चयन ऑनलाइन मतदान से किया गया था.
ये भी पढ़ें: T-20 World Cup - बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली मुंबई पहुंचे, बैठक में हो सकता है बड़ा फैसला