T20 World Cup 2022 में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ के लिए आईसीसी ने किया इन 9 खिलाड़ियों का नॉमिनेट, यहां देखें पूरी लिस्ट
T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम पहुंच चुकी है. यह मुकाबला कल मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा. फाइनल मुकाबले से पहले आईसीसी ने इस साल विश्व कप में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ के लिए 9 खिलाड़ियों की नॉमिनेशन लिस्ट जारी की है. फैंस आईसीसी की साइट पर जाकर इन 9 खिलाड़ियों में से अपने पसंदीदा खिलाड़ी को वोट कर सकते हैं.
T20 World Cup 2022 में 9 खिलाड़ी हुए नॉमिनेट
- भारत और पाकिस्तान से दो खिलाड़ी नॉमिनेट
आईसीसी ने भारत और पाकिस्तान से दो -दो खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया है.भारत की तरफ से विराट कोहली टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. वह इससे पहले 2 बार विश्व कप में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का अवार्ड जीत चुके हैं. वही सूर्यकुमार यादव सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर है.
पाकिस्तान के 2 खिलाड़ी शाहीन अफरीदी और शादाब खान को इसके लिए नॉमिनेट किया गया है. दोनों खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अफरीदी टूर्नामेंट में अभी तक कुल 10 विकेट ले चुके हैं.
- इंग्लैंड से सबसे ज्यादा खिलाड़ी दावेदार
इस लिस्ट में इंग्लैंड के 3 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. लिस्ट में भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाले जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स का नाम भी है. वही तेज गेंदबाज सैम करन को भी इस लिस्ट में जगह दी गई है.
- श्रीलंका व जिम्बाब्वे से एक- एक खिलाड़ी नॉमिनेट
जिम्बाब्वे की टीम भले ही टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी. लेकिन जिम्बाब्वे की टीम के बेहतरीन बल्लेबाज सिकंदर राजा भी नॉमिनेट किए गए हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 219 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए भी उन्होंने 10 विकेट लिए.
वहीं श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा ने इस टूर्नामेंट में 8 पारियों में सबसे अधिक कुल 15 विकेट लिए हैं. उन्हें भी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए नॉमिनेट किया गया है.
ये भी पढ़ें: IND VS ENG Semifinal- टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर, एक्सपर्ट ने बताए हार के 5 बड़े कारण