ICC T20I rankings: शीर्ष 10 की लिस्ट में शामिल सिर्फ दो भारतीय बल्लेबाज, के.एल राहुल को हुआ फायदा

 
ICC T20I rankings: शीर्ष 10 की लिस्ट में शामिल सिर्फ दो भारतीय बल्लेबाज, के.एल राहुल को हुआ फायदा

ICC T20I rankings: अंतराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को पुरुषों की ताजा टी-20 रैंकिंग जारी की है. बल्लेबाजों की शीर्ष 10 खिलाडियों में भारत के सिर्फ दो बल्लेबाज शामिल हैं. इस लिस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली 762 रेटिंग अंकों के साथ पांचवें स्थान पर बरकरार हैं. जबकि, के.एल राहुल को एक स्थान का फायदा हुआ है. राहुल सातवें से छठे रैंक पर पहुंचे हैं. उनके नाम 743 रेटिंग अंक हैं. इसके अलावा कोई तीसरा भारतीय बल्लेबाज टॉप 10 में शामिल नहीं है.

अन्य खिलाड़ियों में इंग्लैंड के डेविड मलान 888 रेटिंग अंक के साथ अभी भी टी-20 अंतराष्ट्रीय में टॉप पर बने हुए हैं. दूसरे व तीसरे स्थान पर क्रमशः ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच (830 रेटिंग) और पाकिस्तान के बाबर आजम (828 रेटिंग) हैं. वही ऑस्ट्रेलिया के स्टार आल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल को भी एक स्थान का फायदा मिला है. वह अब आठवें से उठकर सातवें स्थान पर काबिज हो गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

उधर एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय की रैंकिंग में टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान यानी कि कोहली और रोहित शर्मा शीर्ष पांच बल्लेबाजों में मौजूद हैं. इस लिस्ट में पाकिस्तान के बाबर आज़म पहले स्थान पर हैं. जिसके बाद दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः कोहली और रोहित काबिज हैं.

वही गेंदबाजों में शीर्ष भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक स्थान का नुकसान झेलना पड़ा है. बीते कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे बुमराह एक पायदान खिसककर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं. जबकि रविंद्र जडेजा एकदिवसीय ऑलराउंडरों की सूची में नौंवे स्थान पर हैं.

ये भी पढ़ें: मिताली को मिला इंग्लैंड के खिलाफ दमदार प्रदर्शन का इनाम, फिर से बनीं नंबर 1 बल्लेबाज

Tags

Share this story