PAK vs AFG: वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने पहली बार पाकिस्तान को हराया

 
world cup 2023

PAK vs AFG: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे की पहली जीत हासिल कर ली है. टीम ने वर्ल्ड कप 2023 का तीसरा उलटफेर कर दिया. अफगान टीम पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया. अफगानिस्तान टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को भी हरा चुका है.

जबकि नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर टूर्नामेंट का दूसरा उलटफेर किया था. चेन्नई के चेपॉक मैदान पर पाकिस्तान ने टॉस जीतकर
बैटिंग चुनी. टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 282 रन बनाए, नूर अहमद ने 3 विकेट झटके. अफगानिस्तान ने 49 ओवर में 2 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया.

इब्राहिम जादरान ने 87 रन बनाए, उन्होंने रहमानुल्लाह गुरबाज के साथ 130 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप भी की. 190 रन पर जादरान का विकेट गंवाने के बाद रहमत शाह ने कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी के साथ 96 रनों की साझेदारी करके टीम को जिताया.

इस विश्व में दोनों टीमों का पांचवां मुकाबला 

इस वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का पांचवां मुकाबला रहेगा. पाकिस्तान को 4 में से 2 में जीत और 2 में हार मिली है. दूसरी ओर अफगानिस्तान को 4 में से 3 में हार और महज 1 में जीत मिली.

WhatsApp Group Join Now

हेड-टु-हेड

दोनों टीमों के बीच अभी तक 7 वनडे खेले गए हैं. जिसमें सभी मुकाबलों में पाकिस्तान को जीत मिली है. वनडे वर्ल्ड कप में भी पाक का पलड़ा भारी रहा है, टूर्नामेंट में दोनों के बीच 1 मुकाबला हुआ हैं. उस मैच में पाक को जीत मिली थी.

पाक टीम के रिजवान टॉप स्कोरर

इस वर्ल्ड कप में पाक टीम के दिग्गज प्लेयर्स मोहम्मद रिजवान टॉप स्कोरर बने हुए हैं. उनके नाम 4 मुकाबलों में 1 शतक और 1 अर्धशतक भी है. वहीं गेंदबाजी में शाहीन शाह अफरीदी ने सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं.

अफगान के गुरबाज के नाम सबसे ज्यादा रन

अफगानी टीम की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज ने विश्व कप के इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 हाफ सेंचुरी लगाई है. जबकि बॉलिंग में राशिद खान टॉप विकेट-टेकर पर रहे हैं.

पिच रिपोर्ट

MA चिदंबरम स्टेडियम का विकेट स्पिनर्स के लिए हर बार मददगार साबित होता रहा है. इस स्टेडियम में अब तक 26 वनडे इंटरनेशनल खेले गए. यहां पर पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 15 और चेज करने वाली टीमों ने 10 मुकाबले में जीत दर्ज की हैं, जबकि 1 मैच नो रिजल्ट रहा है.

वेदर 

चेन्नई में आज 23 अक्टूबर को मौसम साफ रहेगा. बारिश की आशंका 1% है. इस दौरान हवा की गति 11 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी.

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग- 11

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), इफ्तिखार अहमद, उसामा मीर, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, हसन अली और हारिस रऊफ.

अफगानिस्तान : हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजई, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी.

यह भी पढे़ं: IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड मैच के बीच टूटे व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड, 4.3 करोड़ लोगों ने देखा लाइव

Tags

Share this story