World Cup 2023: वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आसानी से पहुँचेगी टीम इंडिया, जानिए भारत- पाक का पूरा गणित
World Cup 2023: विश्व कप 2023 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे क्रिकेट का रोमांच भी चरम पहुँच रहा है. अभी तक इस साल वर्ल्ड कप के कुल 14 मुकाबले खेले जा चुके हैं. अब लीग स्टेज के 31 मुकाबले होने बाकी हैं. इस चरण में टॅाप पर रहने वाली 4 टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. भारत की जाए तो वह अपने पहले 3 मैच जीत चुका है, अब वह तीन आसान मैच जीतने के बाद सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लेगा.
वहीं, पाकिस्तान को देखा जाए तो अब यहां से उसको दो मुश्किल मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी, तभी सेमीफाइनल में पहुंच सकेगा. लेकिन उसके सेमीफाइनल में पहुंचने का प्रयास काफी कठिन है. आइए, जानें ऐसा क्यों हैं ?
वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए कम से कम 6 मुकाबले जीतने जरूरी हैं, क्योंकि 2019 के विश्व कप में 11 प्वाइंट्स टेबल के साथ न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. इस तरह भारत 6 में से 3 मैच जीत लेगा तो वह सेमीफाइनल में पहुंच सकता है. जबकि, पाकिस्तान को अब यहां से 4 मैच में जीत दर्ज करनी होगी.
भारत के लिए सेमीफाइनल में समीकरण
टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में अब तक ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान को पराजित कर 6 अंक के साथ प्वाइंट्स में पहले नंबर पर है. टीम इंडिया को फिलहाल बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका, सा. अफ्रीका और नीदरलैंड्स से खेलना है. भारत श्रीलंका, बांग्लादेश और नीदरलैंड्स को आसानी से हराकर 12 अंक तक पहुंच सकता है. क्रिकेट में कभी भी बड़ा उलटफेर हो सकता है, लेकिन टीम इंडिया की मौजूदा प्लेइंग को देखते हुए ऐसा होना मुश्किल है.
पाकिस्तान के सेमीफाइनल के लिए समीकरण
पाकिस्तान की टीम को ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलने हैं. अगर पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान और बांग्लादेश को हरा भी दे तो उसे चार अंकों की और जरूरत होगी. ऐसे में उसको ऑस्ट्रेलिया, सा. अफ्रीका, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड में से किसी भी दो को हराना जरूरी होगा.
यह भी पढ़ें: David Warner: ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने आउट होने पर अंपायर को दी गाली !