World Cup 2023: भारत-पाक मैच पर सचिन ने ली अख्तर पर चुटकी, पाकिस्तानी टीम में बड़े स्कोर की काबिलियत नहीं
World Cup 2023: वर्ल्ड कप के अन्य मैचों की तुलना में भारत-पाकिस्तान के मुकाबले से सभी को बहुत उम्मीदें थी. बाबर- रिजवान के बीच 82 रन की साझेदारी हुई, लेकिन भारत ने मैच को हाथ से निकलने नहीं दिया. इस पार्टनरशिप के दौरान भी भारत ने मैच का मोमेंटम तय किया.
जब ये दोनों बल्लेबाज पार्टनरशिप बुन रहे थे तो संघर्ष करते नजर आ रहे थे. किसी भी पॉइंट पर ऐसा नहीं लगा की ये बल्लेबाज मैच में खुलकर खेल पा रहे हैं. दोनों ही बल्लेबाजों ने दबदबा कायम करने की कोशिश नहीं की और ऐसी स्थिति में जब भारत को ब्रेकथ्रू मिला तो भारत ने मैच को कब्जे में ले लिया. विकेट गिरते ही भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पस्त कर दिया.
स्पिनर्स ने रन रोके, रोहित ने मैच को सील किया
गेंदबाजी के दौरान भारत के लिए सबसे मुश्किल दौर बाबर और रिजवान की पार्टनरशिप का था. इस दौरान भारतीय स्पिनर ने करिश्मा दिखाया. जडेजा और कुलदीप ने दोनों ही खिलाड़ियों से एक-एक रन बनाने के लिए मेहनत करवाई.
My friend, aap ka advice follow kiya aur sab kuch billlkoool THANDA rakha….😋 https://t.co/fPqybTGr3t
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 14, 2023
पाकिस्तानी टीम में बड़ा स्कोर करने की काबिलियत नहीं
पाक टीम में वो काबिलियत नहीं थी कि वो 300 का आंकड़ा पार कर पाए. हालांकि, अगर वो 280+ का स्कोर खड़ा करने में कामयाब होते तो शायद भारत को टक्कर दे पाते. जब कोई टीम पहले खेलते हुए केवल 191 रन ही बना पाती है तो वो वहीं पर मुकाबला गंवा देती है.
सचिन की अख्तर से चुटकी
बड़े मुकाबले से एक दिन पहले पाक के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सचिन को आउट करने का जश्न मनाते हुए फोटो शेयर की और लिखा कि अगर कल ऐसा कुछ करना है तो ठंड रखो. भारत की जीत के बाद सचिन ने भी इस पर चुटकी ली और कहा कि मेरे दोस्त सबने आपकी बात मान ली. मैच में सब कुछ बिल्कुल ठंडा रखा.
Kal agar asa kuch kerna hai, toh #ThandRakh pic.twitter.com/gJg8f9OQf6
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) October 13, 2023
भारत के खिलाफ 8वीं बार पाक का सरेंडर
साल स्थान नतीजा
1992 सिडनी भारत 43 रन से जीता
1996 बेंगलुरू भारत 39 रन से जीता
1999 मैनचेस्टर भारत 47 रन से जीता
2003 सेंचुरियन भारत 6 विकेट से जीता
2011 मोहाली भारत 76 रन से जीता
2015 एडिलेड भारत 29 रन से जीता
2019 मैनचेस्टर भारत 89 रन से जीता
2023 अहमदाबाद भारत 7 विकेट से जीता
यह भी पढ़ें: IND VS PAK: कुलदीप - बुमराह ने तोड़ी पाक टीम की कमर, कुछ ही रन के भीतर समेटा