World Cup 2023: भारत-पाक मैच पर सचिन ने ली अख्तर पर चुटकी, पाकिस्तानी टीम में बड़े स्कोर की काबिलियत नहीं 

 
world cup 2023

World Cup 2023: वर्ल्ड कप के अन्य मैचों की तुलना में भारत-पाकिस्तान के मुकाबले से सभी को बहुत उम्मीदें थी. बाबर- रिजवान के बीच 82 रन की साझेदारी हुई, लेकिन भारत ने मैच को हाथ से निकलने नहीं दिया. इस पार्टनरशिप के दौरान भी भारत ने मैच का मोमेंटम तय किया.

जब ये दोनों बल्लेबाज पार्टनरशिप बुन रहे थे तो संघर्ष करते नजर आ रहे थे. किसी भी पॉइंट पर ऐसा नहीं लगा की ये बल्लेबाज मैच में खुलकर खेल पा रहे हैं. दोनों ही बल्लेबाजों ने दबदबा कायम करने की कोशिश नहीं की और ऐसी स्थिति में जब भारत को ब्रेकथ्रू मिला तो भारत ने मैच को कब्जे में ले लिया. विकेट गिरते ही भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पस्त कर दिया. 

WhatsApp Group Join Now

स्पिनर्स ने रन रोके, रोहित ने मैच को सील किया

गेंदबाजी के दौरान भारत के लिए सबसे मुश्किल दौर बाबर और रिजवान की पार्टनरशिप का था. इस दौरान भारतीय स्पिनर ने करिश्मा दिखाया. जडेजा और कुलदीप ने दोनों ही खिलाड़ियों से एक-एक रन बनाने के लिए मेहनत करवाई. 


पाकिस्तानी टीम में बड़ा स्कोर करने की काबिलियत नहीं

पाक टीम में वो काबिलियत नहीं थी कि वो 300 का आंकड़ा पार कर पाए. हालांकि, अगर वो 280+ का स्कोर खड़ा करने में कामयाब होते तो शायद भारत को टक्कर दे पाते. जब कोई टीम पहले खेलते हुए केवल 191 रन ही बना पाती है तो वो वहीं पर मुकाबला गंवा देती है.

सचिन की अख्तर से चुटकी 

बड़े मुकाबले से एक दिन पहले पाक के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सचिन को आउट करने का जश्न मनाते हुए फोटो शेयर की और लिखा कि अगर कल ऐसा कुछ करना है तो ठंड रखो. भारत की जीत के बाद सचिन ने भी इस पर चुटकी ली और कहा कि मेरे दोस्त सबने आपकी बात मान ली. मैच में सब कुछ बिल्कुल ठंडा रखा.


भारत के खिलाफ 8वीं बार पाक का सरेंडर 

साल      स्थान       नतीजा  

1992   सिडनी   भारत 43 रन से जीता

1996   बेंगलुरू  भारत 39 रन से जीता

1999   मैनचेस्टर  भारत 47 रन से जीता

2003   सेंचुरियन  भारत 6 विकेट से जीता

2011    मोहाली    भारत 76 रन से जीता

2015    एडिलेड   भारत 29 रन से जीता

2019   मैनचेस्टर  भारत 89 रन से जीता

2023  अहमदाबाद  भारत 7 विकेट से जीता

यह भी पढ़ें: IND VS PAK: कुलदीप - बुमराह ने तोड़ी पाक टीम की कमर, कुछ ही रन के भीतर समेटा

Tags

Share this story