WORLD CUP 2023, IND VS PAK: पाकिस्तान पर 7-0 की रिकार्ड बढ़त, टीम इंडिया कायम रखना चाहेगी बादशाहत
WORLD CUP 2023, IND VS PAK: आइसीसी वनडे विश्व कप के सबसे बड़े मुकाबले में अब सिर्फ कुछ घंटों का समय बचा है. दुनियाभर के करोड़ों क्रिकेट प्रशंसकों की नजरें आज यानी शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले पर लगी हैं.
यदि इतिहास पर नजर डालें तो विश्व कप में पलड़ा हमेशा भारत का भारी रहा है जिसने पाकिस्तान को लगातार सात मैचों में शिकस्त दी है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम इस रिकार्ड को 8-0 कर पाकिस्तान पर बादशाहत कायम रखना चाएगी.
फॉर्म में लौटे शीर्ष बल्लेबाज
भारतीय टीम के लिए अच्छी बात यह है कि उसके शीर्ष बल्लेबाज फॉर्म में लौट आए हैं और रन बना रहे हैं. शीर्ष तीन बल्लेबाज रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर पहले मैच में खाता नहीं खोल सके थे. अफगानिस्तान के खिलाफ तीनों ने रन बनाए जिसमें खासकर कप्तान रोहित ने बेहतर प्रदर्शन किया हैं.
गेंदबाज भी अच्छी लय में
भारतीय टीम के गेंदबाज भी लय में लौट आए हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के अलावा स्पिन विभाग में रवींद्र जडेजा व कुलदीप यादव भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि इस बार सिराज और शार्दुल को मेहनत करनी होगी.
इस विश्व कप में प्रदर्शन...
बल्लेबाज मैच रन शतक अर्धशतक
रोहित शर्मा 02 131 01 00
ईशान किशन 02 47 00 00
विराट कोहली 02 140 00 02
श्रेयस अय्यर 02 25 00 00
लोकेश राहुल 02 97 00 01
पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद
विश्व कप में भारत और पाकिस्तान मैच के रेकॉर्ड पर नजर डालें तो 7 में से 6 बार भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की है. दोनों टीमों पर काफी दबाव होता है और ऐसे में लक्ष्य का पीछा करना हमेशा मुश्किल साबित होता है. शनिवार को अहमदाबाद में भी दोनों टीमें पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी.
गेंदबाजों का प्रदर्शन...
गेंदबाज मैच विकेट
कुलदीप यादव 02 03
जसप्रीत बुमराह 02 06
हार्दिक पांड्या 02 03
रवींद्र जडेजा 02 03
यह भी पढ़ें: Gill ICC Player Of The Month: शुभमन गिल चुने गए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ, सिराज और मलान पीछड़े