IND VS PAK: स्टेडियम में सुबह से लगा फैंस का जमावड़ा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

 
IND VS PAK

IND VS PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच आज शनिवार को अहमदाबाद के मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच होना है. इस महामुकाबले का खुमार पूरे अहमदाबाद पर छा चुका है. मैच के प्रशंसकों की भीड़ सुबह से ही स्टेडियम के बाहर जमा होनी शुरू गई थी. सुबह से ही सैकड़ों फैंस उन होटलों के बाहर भी जमा हो गए, जहां दोनों देश पाकिस्तान और भारत की टीम ठहरी हुई हैं.

वहीं, जब होटल से पाक की टीम स्टेडियम के लिए रवाना हुई तो उन्हें देखने सड़कों पर हजारों जमा भीड़ बेकाबू हो गई. जिससे भीड़ को हटाने में पुलिस को भी भारी मशक्कत करनी पड़ी.

हाल ही कुछ समय पूर्व मैच के दौरान गड़बड़ी फैलाने के ई-मेल आए थे. ऐस में अहमदाबाद पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ कड़ूी नजर बनाए हुए हैं. इसके अलावा किसी भी स्थिति से निपटने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एनएसजी की एंटी ड्रोन ऑपरेट करने वाली हिट टीम भी तैनात की गई है.

WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा BSF, CRPF, अर्धसैनिक बलों की टुकड़ी, अहमदाबाद क्राइम ब्रांच, पुलिस, वरिष्ठ और जूनियर IPS लेवल के अधिकारी मैच ग्राउंड से लेकर शहर के एंट्री प्वाइंट तक सुरक्षा कानून व्यवस्था में तैनात हैं.

IND VS PAK

मौसम अनुमान

दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक उमस भरी गर्मी रहने की आशंका हैं. हालांकि शाम को मौसम परिवर्तन से शहर पर बादल छाने से हल्की बूंदाबांदी की संभावना है.

स्टेडियम में इनकी अनुमति 

मैच दिखने के लिए जाने वाले फैंस को अपने साथ टिकट, मोबाइल, पर्स, चश्मा, बिना स्टिक के झंडे ले जाने की अनुमति दी गई है.

क्या नहीं ले जा सकते

फैंस अपने साथ में पटाखे, पानी की बोतल, लैपटॉप, इलेक्ट्रिक सिगरेट, कोल्डड्रिंक्स, माचिस, लाइटर, छाते, हेलमेट, पावर बैंक, सेल्फी स्टिक, लेजर लाइट नहीं ले जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: IND VS PAK: टीम इंडिया ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, शुभमन गिल की वापसी हुई


 

Tags

Share this story