IND VS PAK: पाकिस्तान पर भारत की रिकॉर्ड जीत, वर्ल्ड कप में 8वी बार हराया
IND VS PAK: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 8वीं बार हरा दिया है. भारत ने अपनी अनंत जीत का सिलसिला बरकरार रखा और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी.
भारतीय टीम ने 192 रन का टारगेट 30.3 ओवर में हासिल कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतक बनाया. उन्होंने 86 रन की पारी खेली. उन्होंने तीसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर के साथ 77 रन की साझेदारी की. पाकिस्तान की ओर से बल्लेबाजी में कप्तान बाबर आजम ने इकलौता अर्धशतक लगाया. मोहम्मद रिजवान 49 रन पर आउट हुए. 5 इंडियन बॉलर्स ने 2-2 विकेट लिए. भारत की ओर से रोहित के अलावा श्रेयस अय्यर ने 53 रन बनाए. शाहीन शाह अफरीदी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.
मोहम्मद रिजवान और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने सर्वाधिक रन बनाए. उनके आउट होने के बाद मात्र 37 रन के भीतर 8 विकेट ढेर हो गए.
इंडिया की प्लेइंग-11 में शुभमन गिल की वापसी हुई. वहीं पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया.
रोहित ने पूरे किए वनडे में 300 छक्के
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी करते हुए एक के बाद एक चार छक्के लगाए और अपने वनडे करियर का 53वां अर्धशतक पूरा किया. इन चार छक्को की मदद से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 छक्के पूरे कर लिए हैं. अब से पहले उनके 297 सिक्स थे. रोहित शर्मा से पहले यह रिकार्ड पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी और यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल कर चुके हैं.
पांच गेंदबाजों ने चटकाए 2-2 विकेट
पाकिस्तान की टीम महज 42.4 ओवर में 191 रन के स्कोर पर सिमट गई. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं भारत के जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाए जो एक रेकॉर्ड बन गया है.
36 रन के भीतर पूरा पाक मिडिल ऑर्डर ध्वस्त
दूसरी ओर से जसप्रीत बुमराह ने मोर्चा संभाला और 168 के स्कोर पर मोहम्मद रिजवान को क्लीन बोल्ड कर किया. इसके बाद एक के बाद एक खिलाड़ी आउट होते गए . बुमराह ने आगे 171 के स्कोर पर शादाब खान को अपना शिकार बना लिया. इस तरह लगातार एक के बाद एक खिलाड़ी आउट होते गए और टीम पाकिस्तान के 36 रन के भीतर पूरा पाकिस्तानी मिडिल अटैक ध्वस्त हो गया और पाकिस्तान की टीम को मौका नहीं मिला.
192 रनों का मिला टारगेट
मैच पर एक नजर डाले तो पाकिस्तान की टीम 42.4 ओवर में 191 रन के स्कोर पर सिमट गई है. पाक के कप्तान बाबर आजम ने अर्धशतकीय पारी खेली है. जबकि भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके हैं. भारत को जीत के लिए 192 रन बनाने है.
शुभमन की वापसी
भारतीय टीम में शुभमन गिल की वापसी हुई है. उन्होंने ईशान किशन की जगह ली. शुभमन ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ पहले दो मैच नहीं खेले.
विराट भारत के टॉप बैटर
इस वर्ल्ड कप में अब तक के मैचों में भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. अभी तक उनके नाम 140 रन हैं. वहीं बॉलर्स में जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट चटकाए हैं.
हसन अली पाक के टॉप बॉलर
पाकिस्तानी टीम ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में फखर जमान को हटाकर अब्दुल्लाह शफीक को मौका दिया था. जिसके बाद शफीक ने सेंचुरी लगाकर टीम को विजय दिलाई थी, जबकि दूसरे ओपनर इमाम-उल-हक फ्लॉप रहे थे. ऐसे में इस बार टीम इमाम की जगह फखर जमान को मौका दे सकती है.
इस विश्व कप में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने सबसे अधिक 199 रन बनाए हैं. वहीं सबसे ज्यादा हसन अली के नाम टीम में सबसे ज्यादा 6 विकेट लेने का रिकार्ड हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर/मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या , जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी , मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद और हारिस रऊफ.
दोनों का इस वर्ल्ड कप में तीसरा मैच
भारत - पाक इस वर्ल्ड कप में अपना तीसरा मुकाबला खेलेंगे. भारत ने अपने पहले मैच में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराया था. वहीं दूसरे मुकाबले में अफगानी टीम के खिलाफ आठ विकेट से जीत दर्ज की थी. पाकिस्तान ने भी अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज की है.
भारत ने पिछले 5 वनडे में से 4 में जीत हासिल की हैं, केवल एक मैच में पराजय का सामना करना पड़ा. वहीं पाकिस्तान को 5 में से 3 में जीत और 2 में हार मिली हैं.
वर्ल्ड कप में भारत ने सभी मैच जीते
वनडे वर्ल्ड कप में देखा जाए तो अब तक दोनों के बीच सात मुकाबले खेले गए हैं और सभी में मेजबान टीम को जीत सफलता मिली है.
पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बैटिंग के लिए आरामदायक साबित होती हैं. जबकि तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ता है स्पिनर्स भी कमाल दिखाने लगते हैं.
बता दें इस स्टेडियम में अब तक कुल 27 वनडे खेले गए हैं. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 14 मैच और चेज करने वाली टीम 13 मैच जीती है.
मौसम
अहमदाबाद में आज बादल छाए रहेंगे, हालांकि बारिश की आशंका नहीं है. तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा.
यह भी पढ़ें: WORLD CUP 2023, IND VS PAK: पाकिस्तान पर 7-0 की रिकार्ड बढ़त, टीम इंडिया कायम रखना चाहेगी बादशाहत