Rise of Siraj: इस साल 30+ विकेट चटका चुके विश्व कप में इकलौते गेंदबाज हैं सिराज, जानें उनके बारे में
Rise of Siraj: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में सिराज की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. पहले ओवर में तीन चौके लगे. सिराज ने कहा कि शुरुआत में उन्हें पिच समझने में टाइम लगा और इसलिए चौके पड़ गए. इसके बाद सिराज ने रोहित से बात करके शफीक को पहले बाउंसर डाली और अगली फुल लेंथ गेंद पर LBW कर दिया. अगले स्पैल में उन्होंने बाबर - रिजवान के बीच की 82 रनों की साझेदारी को भी तोड़ा, जहां से पाक पारी बिखरनी शुरू हुई.
सिराज खुद को भारतीय पेस अटैक की महत्वपूर्ण कड़ी साबित कर चुके हैं. वे इस साल भारत के लिए वनडे में सबसे सफल पेसर (33 विकेट) हैं. वे लगभग 18 के औसत से विकेट चटका रहे हैं, जो भारत के लिए 2023 में सबसे बेहतर है. वे दुनिया के इकलौते तेज गेंदबाज हैं, जो इस वर्ष वनडे में 30 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं.
तीन साल पहले किस्मत पलटी
क्रिकेट में सिराज की किस्मत पलटनी लगभग 3 साल पहले आईपीएल मुकाबले में शुरू हुई. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की ओर से केकेआर के खिलाफ 4 ओवर की गेंदबाजी में 2 मेडन फेंके और महज 8 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इससे पहले तक वे आईपीएल इतिहास में 100 ओवर की गेंदबाजी कर चुके खिलाड़ियों में सबसे महंगे थे.
क्रॉस सीम गेंद पर बाबर को बोल्ड किया
शुरुआत में महंगे रहने के बाद सिराज ने क्रॉस सीम से गेंदबाजी शुरू की. सिराज ने कहा कि सीम पर गेंदबाजी से बॉल सीधे बैट पर जा रही थी, लेकिन क्रॉस सीम से बाउंस कम-ज्यादा हो रहा था. इसी तरह वे बाबर आजम को लो बाउंस गेंद पर बोल्ड करने में कामयाब हुए.
बुमराह के बाहर होने का फायदा
2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम प्रमुख खिलाड़ियों के बिना सीरीज जीती. सिराज ने उस सीरीज में भारत के लिए सर्वाधिक 13 विकेट लिए. उस समय तक सिराज की प्रतिभा नई गेंद तक सीमित थी और उन्हें बुमराह के सहयोगी के रूप में देखा जाता था. लेकिन बुमराह की 10 महीने की चोट के बाद चीजें बदली.
यह भी पढ़ें: AUS vs SL: श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी, दोनों टीमों के पास पहली जीत का मौका