ICC WTC Final: टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान, जानें किसे मिली जगह

 
ICC WTC Final: टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान, जानें किसे मिली जगह

ICC WTC Final: आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया गया है. बीसीसीआई (BCCI) ने मंगलवार शाम को टीम घोषणा की है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) 18 जून से साउथम्पटन के एजेस बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारतीय टीम मैनेजमेंट ने टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए स्टार खिलाड़ियों से लैश 15-सदस्यीय टीम का नाम दिया है. अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, कप्तान कोहली, उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे और प्रमुख बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का होना तय था वही युवा शुभमन गिल को बतौर दूसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में जगह मिली है.

WhatsApp Group Join Now

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी को भी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए 15 सदस्यीय टीम में रखा गया है.

तेज गेंदबाजी यूनिट में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा का नाम लगभग पक्का ही था. उनके साथ होनहार युवा गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी शामिल किया गया है.

कोहली की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की जगह सीनियर तेज गेंदबाज उमेश पर भरोसा जताया गया है.

ब्रिसबेन टेस्ट की जीत के हीरो और इन फॉर्म विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बैकअप के रूप में रिद्धिमान साहा को भी टीम में रखा गया है.

वही सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को भी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम में जगह नहीं दी गई है. स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी ऐसे खिलाड़ी हैं जिसका नाम 15 सदस्यीय दल में नहीं है.

WTC फाइनल के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम:

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, हनुमा विहारी, उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रिद्धिमान साहा.

ये भी पढ़ें: वाटलिंग की वापसी के साथ इन 11 खिलाड़ियो को लेकर मैदान पर उतर सकती है केन एंड कंपनी

Tags

Share this story