ICC WTC Final: फील्ड पर जारी है भारतीय कप्तान कोहली की मस्ती, वायरल हो रहा है ये फनी वीडियो
ICC WTC Final: भारतीय टीम जब मैदान पर फील्डिंग कर रही हो तो आप कप्तान कोहली को खेल से ज्यादा देर दूर नहीं रख सकते हो. भारतीय कप्तान फील्ड पर अपने आक्रामक अंदाज और फ्री टाइम में मस्ती करते हुए दिख ही जाते हैं. कुछ ऐसा ही देखने को मिला भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्पटन में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC Final) के खिताबी मुकाबले के 5वें दिन.
डब्लूटीसी फाइनल के पांचवें दिन कप्तान कोहली टीम के साथियों के साथ मस्ती करते हुए कैमरे में कैद हुए. फूटेज में उन्हें रोहित शर्मा और एक अन्य साथी के साथ कुछ कहते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद वह ठंड लगने की एक्टिंग करने लगते हैं और अपने हाथों को रगड़ना शुरू कर देते हैं.
इस वीडियो में रोहित शर्मा भी एक हाथ उठाकर उनकी ओर इशारा करते हैं और कुछ कहते हुए पाए जाए जाते हैं. इस फनी मोमेंट का वीडियो ट्विटर पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.
Hittu?? #WTCFinal2021 pic.twitter.com/tUCiFh2xSb
— Sabarish Sundaram (@VSabarish_22) June 22, 2021
गेंदबाजों ने कराई है मैच में वापसी
बता दें कि पांचवें दिन का खेल तय समय से 1 घंटे की देरी से शुरू हुआ. इस मैच में पहले और चौथे दिन का खेल पूरी तरह बारिश से धुल गया जिसके बाद फ़िलहाल मुकाबला ड्रा की ओर बढ़ रहा है. हालाँकि, खेल के पांचवें दिन भारतीय गेंदबाजों ने टीम इंडिया की दमदार वापसी कराई है. जिससे कीवी टीम बैकफूट पर जा चुकी है.
मोहम्मद शमी ने मैच में अबतक 4 विकेट हासिल कर लिए हैं और खबर लिखे जाने तक भारत ने न्यूजीलैंड के 7 विकेट चटका लिए हैं. हालाँकि कीवी कप्तान केन विलियमसन एक छोर पर डटे हुए हैं और अर्धशतक से सिर्फ 6 रन दूर हैं. अभी कीवी टीम ने 7 विकेट खोकर 213 रन बना लिए है और भारत के स्कोर से सिर्फ 4 रन पीछे चल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: ऐतिहासिक - जब शमी की हैट्रिक ने रचा था इतिहास, World Cup में अफगानिस्तान से हारने से बचा था भारत
शमी के अलावा ईशांत शर्मा ने भी आज एक विकेट प्राप्त किया और मैच में 2 विकेट प्राप्त कर चुके हैं. दूसरी ओर, भारतीय टीम ने पहली पारी में 217 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें: ICC WTC Final - बुमराह की गेंदबाजी से नाखुश है यह भारतीय दिग्गज, दे डाली ये बड़ी नसीहत