ICC WTC Final: न्यूजीलैंड के लिए खास क्रिकेटर रहें वाटलिंग, अंतिम मैच में तोड़ा धोनी का ये बड़ा रिकॉर्ड
ICC WTC Final: भारत के खिलाफ एक ऐतिहासिक जीत दर्ज कर न्यूजीलैंड टीम ने पहला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का ख़िताब जीता. साउथम्पटन में हुए WTC फाइनल के अंतिम दिन घातक गेंदबाजी के बाद सूझ-बुझ भरी बल्लेबाजी का परिचय देकर कीवियों ने बुधवार की शाम इतिहास रच दिया.
टीम इंडिया की दूसरी पारी मात्र 170 रनों पर समेटकर ब्लैककैप्स को 139 का मामूली लक्ष्य मिला जिसे कप्तान केन विलियमसन (52 रन) और अनुभवी रोस टेलर (47 रन) ने अंत तक रहकर न्यूजीलैंड की जीत सुनिश्चित की. यह खिताबी जंग कीवी विकेटकीपर बीजे वाटलिंग का आखिरी टेस्ट मैच था और उनके लिए इससे यादगार विदाई और दूसरी नहीं हो सकती थी.
कीवी टीम ने अपने दिग्गज विकेटकीपर को पहला टेस्ट चैंपियन कहलाने का गौरव प्राप्त करवाया. उन्होंने इस टेस्ट मैच में ऐतिहासिक चैंपियनशिप जीतने के अलावा व्यक्तिगत कीर्तिमान भी स्थापित किया. अपना आखिरी मुकाबला खेल रहे वाटलिंग की उंगली खेल के छठे दिन चोटिल हो गई थी लेकिन इसके बावजूद खेल को अलविदा कहते-कहते उन्होंने एमएस धोनी का ये बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.
धोनी को इस मामले में किया पीछे
वाटलिंग ने अपने टेस्ट करियर के आखिरी दिन पर विकेट के पीछे 257 वां कैच लपका. ऐसा करते ही उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान एम.एस धोनी (258 कैच) को पीछे छोड़ दिया. वाटलिंग ने अपने टेस्ट करियर का अंत दुनिया के 7 वें विकेटकीपर के रूप में किया जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लपके हैं. जहाँ धोनी ने 166 पारियों में 256 कैच लिए थे. वहीं वाटलिंग टेस्ट की 127वीं पारी में धोनी से आगे निकले.
A dislocated finger couldn't keep him down ? BJ Watling finishes his Test keeping career with 257 catches #INDvNZ | #WTCFinal pic.twitter.com/zWh8n0G32P
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 23, 2021
टेस्ट क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा कैच लपकने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर मार्क बाउचर का नाम है. दिग्गज विकेटकीपर ने 281 पारियों में 532 कैच लेने का कीर्तिमान दर्ज किया था. दूसरे पर एडम गिलक्रिस्ट 191 पारियों में 379, उसके बाद इयान हीली 224 पारियों में 366, चौथे पर रोडने मार्श 182 पारियों में 343, जैफ डुजोन 150 पारियों में 265 और छठे पर ब्रैड हैडिन 128 पारियों में 262 कैच का नाम आता है.
एक नजर वाटलिंग के शानदार करियर पर
बीजे वाटलिंग ने न्यूजीलैंड के लिए 74 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान उनके बल्ले से 3789 रन निकले. उनके नाम टेस्ट में 8 शतक और 19 अर्धशतक दर्ज हैं. वही टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में 205 रन रहा.
75 Tests
— Harshit (@CricboyH) June 23, 2021
3790 Runs
37.52 Average
270 Dismissals
205 Highest Score
8 Hundreds and 19 Fifties
A great team man and one of the most underrated players of his time, Thank You, BJ Watling! pic.twitter.com/7DCnDW7Zjd
बता दें कि वाटलिंग ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल उनका आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच होगा और वह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे.
ये भी पढ़ें: ENG Vs SL - बटलर ने ठोंका तूफानी अर्धशतक, श्रीलंका को 8 विकेट से मिली करारी शिकस्त