ICC WTC Final: क्या मौसम बिगाड़ेगा खेल? फाइनल मुकाबले से पहले फैन्स के लिए बुरी खबर
ICC WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के शुरू होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. एक ओर फैन्स की मुकाबले को लेकर बेकरारी बढ़ती जा रही है वही इस मैच के ऊपर एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है जो प्रशंसकों के मूड को खट्टा कर सकता है.
दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड 18 से 22 जून के बीच साउथम्पटन में डब्ल्यूटीसी (WTC) का निर्णायक फाइनल खेलेंगी. लकिन, काले बादल का साया पूरे मैच के ऊपर खतरा बनकर मंडरा रहा है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार मैच के पांचों दिन साउथम्पटन में बारिश का खलल पड़ सकता है.
18 जुन से लेकर 22 जून तक साउथम्पटन शहर में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. यह वाकई WTC फाइनल के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे सभी क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर है. दो बड़ी टीमों के बीच सभी कांटे की टक्कर देखना चाहेंगे न कि बारिश का व्यवधान मैच के रोमांच को ख़राब कर दे.
पांचों दिन बारिश डाल सकती है खलल
मौसम पूर्वानुमान (Weather forecast) के एक एप्लीकेशन एक्यू वेदर की बात करें, तो उसके मुताबिक साउथम्प्टन में 17 और 18 जून को बारिश होने के 80 प्रतिशत आसार दिख रहे हैं.
मैच के पहले दिन तेज हवाओं के साथ बिजली कड़क सकती है और इस दिन भारी बारिश का अनुमान है. वही दूसरे दिन भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. हालाँकि यह दिन बरसात के चान्सेस पहले दिन के मुकाबले कम हैं. इसमें पूरे मैच में पांचों दिन का मिलाकर तकरीबन 60 से 70 प्रतिशत बारिश की होने की संभावना है जो एक टेस्ट मैच को खराब करने के लिए काफी हैं.
18 जून को ये रहेगा तापमान
मैच के पहले दिन यानी कि 18 जून की बात करें, तो उस दिन साउथम्पटन में 18 डिग्री सेल्सियस का तापमान रहेगा. वहीं ह्यूमिडिटी 77% की रहेगी और हवा 23 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से चलेगी.
पनेसर ने भी दिया मौसम का अपडेट
मौसम की अपडेट को लेकर इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शहर के मौसम रिपोर्ट की जानकारी दी है. पनेसर ने जो वेदर फोरकास्ट के बारे में अपडेट दी है उसमें मैच के पांचों दिन 70-80 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई है. इसमें 23 जून का रिजर्व डे भी शामिल है.
Weather forecast at the Rose Bowl. #WTCFinal #WTCFinal #NZvsIND https://t.co/hLHb7bsG11 pic.twitter.com/JhUprDqO1C
— Monty Panesar (@MontyPanesar) June 14, 2021
बता दें कि ICC ने पंचों दिन मिलाकर जितने ओवर का खेल मौसम की वजह से ख़राब होगा उसके लिए रिजर्व डे के रूप में छठा दिन भी रखा गया है. लेकिन, अगर 90 ओवर से ज्यादा का नुकसान होता है, तो उसकी भरपाई नहीं हो पाएगी.
अब यदि मैच का नतीजा पांच दिन में नहीं आता तो रिज़र्व डे खेल में आएगा, लेकिन अगर छठे दिन भी कोई भी टीम जीतने में कामयाब नहीं होती, तो यह फाइनल ड्रा पर खत्म होगा. इसके बाद दोनों ही टीमों को संयुक्त विजेता माना जाएगा.