ICC WTC Final: न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्णायक फाइनल से पहले इशांत का बड़ा बयान, कही ये बड़ी बात

 
ICC WTC Final: न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्णायक फाइनल से पहले इशांत का बड़ा बयान, कही ये बड़ी बात

ICC WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंसिप (WTC) फाइनल को लेकर भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने मैच से पहले बड़ा बयान दिया है. अनुभवी गेंदबाज के मुताबिक उन्हें लगता है कि ड्यूक (Duke) की गेंद न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में बिना लार के भी स्विंग करेगी.

दरअसल पिछले साल, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर गेंद पर लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया था.

इशांत ने कहा कि टीम में से किसी को गेंद को बनाए रखने की जिम्मेदारी लेनी होगी जो अंततः एक महत्त्वपूर्ण मैच के दौरान गेंदबाजों के लिए काम आसान करेगी.

WhatsApp Group Join Now

बिना लार के भी मिलेगी स्विंग

इशांत ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड पर कहा कि "मुझे लगता है कि यह इतना मुश्किल नहीं है. मुझे लगता है कि गेंद बिना लार के भी स्विंग करेगी और किसी को गेंद को बनाए रखने की जिम्मेदारी लेनी होगी. और अगर इन परिस्थितियों में गेंद को अच्छी तरह से बनाए रखा जाता है, तो इन परिस्थितियों में गेंदबाजों के लिए विकेट लेना आसान हो जाता है. "

101 टेस्ट मैच में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि पेस बैट्री को अंग्रेजी परिस्थितियों में होने वाले बदलावों के अनुकूल खुद को ढ़ालना होगा.

लेंग्थ में एडजस्टमेंट जरुरी

इशांत ने कहा, "आपको अलग तरह से प्रशिक्षित करने और बदलाव के अनुकूल ढ़लने की जरूरत है. भारत में, आपको कुछ समय बाद रिवर्स स्विंग मिलती है, लेकिन इंग्लैंड में, स्विंग के कारण लेंग्थ आगे रखनी होती है. इसलिए, आपको लाइन और लेंग्थ में एडजस्ट करना होगा. "

तालमेल बिठाने में समय लगता है

उन्होंने आगे कहा, " यहां का मौसम ठंडा है इसलिए मौसम के अनुकूल होने में समय लगता है. और क्वारंटीन भी इसे मुश्किल बनाता है क्योंकि आप मैदान पर नहीं जा सकते, आईपीएल के बाद हमें मैदान में जाने और ट्रेनिंग करने की अनुमति नहीं थी. जिस तरह से आप जिम में ट्रेनिंग करते हैं वह मैदान पर ट्रेनिंग से काफी अलग है, इसलिए आपको उसके साथ तालमेल बिठाना होगा और इसमें समय लगता है."

फाइनल जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बारिश

बता दें कि icc की बहुप्रतीक्षित प्रतियोगिता का फाइनल जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर (12 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे. वही उपविजेता को $800,000 (करीब 6 करोड़ रुपये) मिलेंगे. अगर मुकाबला ड्रा होता है तो दोनों टीमों में बराबर राशी बाँट दी जाएगी.

इसके अलावा ICC तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को $450,000, चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को $350,000 और पांचवें स्थान वाली टीम को $250,000 की राशी प्रदान करेगा. वही बाकी की चार टीमों को $100,000 दिए जाएँगे.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून के बीच साउथम्पटन के एजेस बाउल स्टेडियम में WTC का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें: WTC Final - साउथम्पटन में किसे मिलेगा फायदा, हेड क्यूरेटर ने किया पिच को लेकर बड़ा खुलासा

Tags

Share this story