ICC WTC: आईसीसी ने किया बड़ा बदलाव, दूसरे सीजन के लिए नए अंक प्रणाली जारी किए

 
ICC WTC: आईसीसी ने किया बड़ा बदलाव, दूसरे सीजन के लिए नए अंक प्रणाली जारी किए

ICC WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला चक्र समाप्त हो चूका है. 2019-21 का पहला टेस्ट चैंपियनशिप का ख़िताब न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर जीता. ICC अब वापस से डब्ल्यूटीसी का दूसरा संस्करण 2021-23 की तैयारियों में लग गई है. इसमें अंतराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड के द्वारा सबसे बड़ा बदलाव अंक प्रणाली में किया गया है. बोर्ड ने WTC 2021-23 सीजन के लिए नए प्वॉइंट सिस्टम की घोषणा भी कर दी है.

बता दें कि नई अंक प्रणाली टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत आने वाले मैचों के साथ-साथ अगले महीने से शुरू होने वाले अन्य द्विपक्षीय मुकाबलों में भी लागू किया जाएगा.

नए नियमों के मुताबिक अब आईसीसी (ICC) टीमों को प्रत्येक मैच जीतने पर 12 अंक देगी. वही मैच टाई होने के बाद दोनों टीमों को 6 वही ड्रा की स्थिति में चार-चार अंक प्रदान किए जाएँगे. सीरीज कितने भी मैच की हो उससे अंकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

WhatsApp Group Join Now

जीत प्रतिशत अंक रहेगा बरकरार

इसके अतिरिक्त टीमों की रैंकिंग पहले की तरह ही जीत प्रतिशत अंकों के हिसाब से होगी. यानी कि टीमों ने मैच खेलकर जो अंक हासिल किए हैं उनके प्रतिशत अंकों के आधार पर रैंकिंग तैयार की जाएगी. ऐसे में दो मैचों की सीरीज कुल 24 अंकों की तो तीन मैचों की सीरीज 36 अंकों की होगी.

दूसरे संस्करण का शेड्यूल जारी किया जा चूका है

WTC में सभी टीमों को 6 सीरीज खेलनी होती है. इसमें तीन घरेलु और 3 विदेशी ज़मीन पर सीरीज आयोजित होती है. यह पिछले सत्र में भी हुआ था. बात करें आईसीसी के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 की तो इसके लिए शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया है.

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से होगा चैंपियनशिप का आगाज

दूसरे चक्र की शुरुआत भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से होगी. साल के अंत में होने वाली एशेज श्रृंखला भी WTC का हिस्सा रहेगी. अगले साल आस्ट्रेलिया का भारत दौरा होगा. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 4 टेस्ट की एकमात्र श्रृंखला होगी.

भारत को इसके बाद श्रीलंका, न्यूजीलैंड के खिलाफ भी घरेलु सीरीज खेलनी है. जबकि इंग्लैंड के अतिरिक्त टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश का भी दौरा करेगी.

Tags

Share this story