ICC WTC: डब्ल्यूटीसी के दूसरे सीजन में अंक प्रणाली में होगा बदलाव, प्रत्येक मैच जीतने पर मिलेंगे इतने अंक

 
ICC WTC: डब्ल्यूटीसी के दूसरे सीजन में अंक प्रणाली में होगा बदलाव, प्रत्येक मैच जीतने पर मिलेंगे इतने अंक

ICC WTC: आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC) के पहले चक्र की समाप्ति के बाद अब नियमों में बदलाव किया है. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद WTC के अगले सीजन से अंक प्रणाली में बदलाव करेगा. अब टीमों को प्रत्येक मैच जीतने पर 12 अंक दिए जाएँगे.

बता दें कि WTC के दूसरे सीजन की शुरुआत भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के साथ होगी. इस सीरीज का पहला मैच ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में 4 अगस्त को खेला जाएगा.

आईसीसी के अंतरिम सीईओ ज्यौफ अलार्डिस ने इसी महीने मीडिया के सामने अंक प्रणाली में बदलाव करने की बात कही थी.

प्रत्येक मैच जीतने पर मिलेंगे 12 अंक

अभी समाचार एजेंसी पीटीआई से ICC बोर्ड के सदस्यों ने बात करते हुए कहा कि "पहले प्रत्येक श्रृंखला के लिए समान 120 अंक होते थे, फिर चाहे यह दो टेस्ट की श्रृंखला रहे या पांच टेस्ट की. लेकिन, अब अगले चक्र से यह बदलकर सभी टीमों के लिए एकसमान अधिकतम 12 अंक प्रति मैच रहेगा. वही मैच टाई होने के बाद दोनों टीमों को 6 वही ड्रा की स्थिति में चार-चार अंक प्रदान किए जाएँगे."

WhatsApp Group Join Now

जीत प्रतिशत अंक के आधार पर तय होगी रैंकिंग

अंतरिम सीईओ ने आगे कहा, "टीमों ने मैच खेलकर जो अंक हासिल किए हैं उनके प्रतिशत अंकों के आधार पर टीमों की रैंकिंग तय होगी." बता दें कि आगामी हफ्तों में आईसीसी के मुख्य कार्यकारियों की समिति बैठक में अंक प्रणाली में बदलाव को मंजूरी दी जानी है.

इसमें बोर्ड के सदस्य के मुताबिक, इसका लक्ष्य बस अंक प्रणाली को सरल बनाने का प्रयास करना जिससे की किसी भी समय पर अंक तालिका के हिसाब से टीमों की सार्थक तुलना की जा सके फिर चाहे उसने कितने भी कम या ज्यादा मैच और सीरीज क्यूँ न खेली हो.

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के साथ ही शुरू होगा दूसरा चक्र

जून 2023 में खत्म होने वाले दूसरे चक्र में भारत-इंग्लैंड के अलावा साल के अंत में होने वाली एशेज श्रृंखला भी शामिल रहेगी. वही इस साल सिर्फ दो सीरीज के बाद अगले साल आस्ट्रेलिया का भारत दौरा होगा और उस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 4 टेस्ट की एकमात्र श्रृंखला होगी.

WTC के नियम के मुताबिक सभी टीमों को 6 सीरीज खेलनी होती है. इसमें तीन घरेलु और 3 विदेशी ज़मीन पर सीरीज आयोजित होती है. यह पिछले सत्र में भी हुआ था.

ईएसपीएनक्रिकइंफो के रिपोर्ट की माने तो इस दूसरे चक्र में इंग्लैंड की टीम सर्वाधिक 21 टेस्ट खेलेगी जबकि उसके बाद भारत (19), आस्ट्रेलिया (18) और दक्षिण अफ्रीका (15) का नंबर आएगा. न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीमें 13 जबकि पाकिस्तान 14 टेस्ट मैच खेलेगा.

ये भी पढ़ें: इन 3 देशों ने कायम की है वनडे क्रिकेट में अपनी बादशाहत, सबसे ज्यादा दिनों तक बने रहे नंबर 1 टीम

Tags

Share this story