ICC WTC: टेस्ट चैंपियनशिप के अगले साइकिल में क्या रहेगा पॉइंट सिस्टम का पैमाना, icc ने दी बड़ी जानकारी
ICC WTC: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के अगले साइकिल में रैंकिंग सिस्टम को वर्तमान नियम के साथ ही जारी रखेगा. icc के अंतरिम सीईओ ज्योफ एलार्डिस (Geoff Allardice) ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि अगले साइकिल में भी "टीमों की रैंकिंग जीत-प्रतिशत-अंक के आधार पर ही तय होगी."
एलार्डिस ने कहा कि पिछले साइकिल में, COVID-19 महामारी के बाद आए व्यवधान के कारण टीमों की रैंकिंग के लिए सिस्टम को बदला गया और प्रत्येक श्रृंखला के लिए मिलने वाले कुल 120 अंकों को जीत प्रतिशत अंक में बदल दिया गया था.
सीईओ ने आगे आगे बताया कि आगे भी प्रत्येक गेम के लिए समान अंक उपलब्ध होंगे और टीमों को "कुल अंक" के बजाय उन अंकों के प्रतिशत के आधार पर आंका जाएगा.
रैंकिंग के लिए प्रतिशत अंक जीतने के तरीके के साथ ही बनी रहेगी icc
आईसीसी ने एलार्डिस के हवाले से कहा कि"वे टीमों को रैंक करने के लिए प्रतिशत-अंक-जीतने के तरीके के साथ ही बने रहना चाहते हैं. उनके मुताबिक जब प्रतियोगिता के पहले 12 महीनों को देखा तो टीमें अलग-अलग अंकों पर थीं लेकिन यह सब इस बात से सम्बंधित था कि उन्होंने कितनी श्रृंखलाएं खेली थी.
कोविड-19 के बाद प्रतिशत अंकों ने की बड़ी मदद
उन्होंने आगे जोड़ा कि "इसलिए टीमों की निरंतर आधार पर तुलना करने का एक तरीका यह है कि उनके द्वारा खेले गए मैचों में उपलब्ध अंकों का अनुपात वास्तव में कितना जीता गया है. और उस प्रतिशत ने कोविड के बाद चैंपियनशिप के दूसरे भाग में हमारी अच्छी मदद की.
एलार्डिस के मुताबिक यदि icc जीते गए अंकों के प्रतिशत का उपयोग करेगी तो वे प्रति टेस्ट मैच में अंकों की एक एक मानकीकृत संख्या (Standarddised number of points) भी रख सकेंगे.
प्रत्यक मैच के लिए होंगे सामान अंक
उन्होंने आगे कहा कि "इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला है या पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला, खेले जाने वाले प्रत्येक मैच के लिए समान अंक उपलब्ध होंगे, लेकिन प्रत्येक टीम को जीतने वाले अंकों के प्रतिशत के आधार पर ही आंका जाएगा, कुल अंकों पर नहीं."
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) के विजेता को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप गदा के साथ 16 लाख अमेरिकी डॉलर (12 करोड़) की इनामी राशी भी दी जाएगी. वही उपविजेता को $800,000 (करीब 6 करोड़ रुपये) मिलेंगे. अगर मुकाबला ड्रा होता है तो दोनों टीमों में बराबर राशी बाँट दी जाएगी.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून के बीच साउथम्पटन के एजेस बाउल स्टेडियम में WTC का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: ये 5 खिलाड़ी कर सकते हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में कमाल