IPL में नहीं मिली जगह तो बल्लेबाज ने 51 गेंदो में ठोका शतक, एक ही मैच में लगे 31 छक्के 

 
IPL में नहीं मिली जगह तो बल्लेबाज ने 51 गेंदो में ठोका शतक, एक ही मैच में लगे 31 छक्के 

आईपीएल दे दनादन क्रिकेट का सबसे सटीक मंच हैं,आईपीएल में दुनिया भर के खिलाड़ी अपनी क़िस्मत को आज़माने आते हैं। विदेशी खिलाड़ी और देसी खिलाड़ी सभी को अपना टैलेंट दिखाने का मौक़ा मिलता हैं। तो वही कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो आईपीएल में जगह नही बना पाते हैं, जिसके कारण वो अपना टैलेंट क्रिकेट जगत में नहीं रख पाते हैं। वेस्टइंडीज की टीम का इंग्लैंड की टीम के साथ टी-20 मैच था, इस मैच में वेस्टइंडीज़ की टीम को जीत में अहम योगदान देने वाले उस बल्लेबाज को आईपीएल 2021 की नीलामी में किसी टीम ने 50 लाख रुपए में खरीदने लायक नहीं समझा था।

रोवमैन पॉवेल नामक वेस्टइंडीज़ टीम के बल्लेबाज़ को आईपीएल 2021 के लिए हुई नीलामी में अनसोल्ड रहना पड़ा था। रोवमैन पॉवेल ने 4 चौके और 10 छक्के की मदद से 53 गेंद में 107 रन बनाए। उन्होंने 51 गेंद में अपना शतक पूरा किया था। रोवमैन पॉवेल को ओडियन स्मिथ की जगह मैच में खेलने का मौका मिला था। इस जीत के बाद वेस्टइंडीज की टीम सीरीज में 2-1 से आगे हो गयी है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने रोवमैन पॉवेल के शतक के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 224 रन बनाए।

WhatsApp Group Join Now

रोवमैन पॉवेल के अलावा निकोलस पूरन ने 43 गेंद में 70 रन का योगदान दिया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 5 छक्के लगाए। रोमारियो शेफर्ड एक छक्के की मदद से 5 गेंद में 10 रन बनाकर नाबाद रहे। रोवमैन पॉवेल और निकोलस पूरन ने तीसरे विकेट के लिए 67 गेंद में 122 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी की। टी20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज की ओर से तीसरे विकेट के लिए की गई यह सबसे बड़ी साझेदारी है। वहीं, निकोलस पूरन ने टी20 मुकाबलों में अपने 4000 रन भी पूरे किए और पॉवेल प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए।

https://twitter.com/windiescricket/status/1486483671204958214?s=20

इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 202 रन ही बना पाई। विकेटकीपर टॉम बैंटन ने 39 गेंद में 73 रन बनाकर जीत की उम्मीद तो जगाई थी। लेकिन वह अपने मंसूबो में सफल नहीं हो पाए। वह अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 6 छक्के लगा पाए। जब वह आउट हुए तब इंग्लैंड को 45 गेंद में 96 रन की जरूरत थी। अपने करियर का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे फिलिप सॉल्ट ने एक ओवर में 36 रन बना कर फसे हुए मैच को निकालने की वापसी भी की लेकिन, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

फिलिप साल्ट ने मात्र 22 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 24 गेंद में 57 रन बनाकर आउट हुए। वह जब आउट हुए तब इंग्लैंड को 3 गेंद में 24 रन की जरुरत थी, जो की असंभव सा लक्ष्य था। अगली 3 गेंद में इंग्लैंड की टीम 3 रन ही बना पाई और 20 रन के अंतर से मैच गंवा दिया। इयोन मॉर्गन को मामूली चोट लगने के कारण इस मैच में इंग्लैंड की कप्तानी मोईन अली ने की। आखिरी दो मैच शनिवार और रविवार यानी 29 और 30 जनवरी को खेले जाने हैं।

यह भी पढ़े: वेस्टइंडीज़ में लिए “मेन इन ब्लू” का एलान, पहली बार चुने गए यह खिलाड़ी 

यह भी देखें:

https://youtu.be/d5Zr2Wsco_U

Tags

Share this story