आर या पार की जंग में पेशावर के हज़रातुल्लाह बने जीत के सूत्रधार , इस्लामाबाद को किया खेल से बाहर

 
आर या पार की जंग में पेशावर के हज़रातुल्लाह बने जीत के सूत्रधार , इस्लामाबाद को किया खेल से बाहर

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2021) के दूसरे एलिमिनेटर मैच में पेशावर जल्मी ने शानदार जीत करते हुए इस्लामाबाद यूनाइटेड को 8 विकेट से हराकर लीग से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

इस मैच में पहले टॉस पेशावर के हिस्से में आया और उसके बाद जीत भी उन्हीं की झोली में आयी.

इस्लामाबाद की डगमगाती पारी

युनाइटेड की टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में एक रन के स्कोर c अपना पहला विकेट उस्मान ख्वाजा (1 रन) के स्कोर पर पवेलियन चल दिये लेकिन उनके कीवी ओपनर कॉलिन मुनरो ने 29 गेंदों में 44 रनों की धुआंधार पारी खेलकर अपनी टीम को संभाल लिया.

https://twitter.com/weRcricket/status/1407376380296269824?s=20

हालाँकि मुनरो को टीम के बाकी खिलाड़ियों का कोई साथ न मिला लेकिन अंत में हसन अली ने महज 16 गेंदों में 3 छक्के और 5 चौके जड़ते हुए 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली, जिसके दम पर इस्लामाबाद ने 20 ओवर में 9 विकेट खोते हुए 174 रन का स्कोर खड़ा कर दिया.

WhatsApp Group Join Now

हज़रातुल्लाह की जिताऊँ पारी

पेशावर की शुरुआत तो ओपनर कामरान अकमल को खोकर हुई लेकिन दूसरे ओपनर अफगानिस्तान के हजरातुल्लाह जजाई और 32 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जोनाथन वेल्स ने दूसरे विकेट के लिए 126 रनों की शानदार साझेदारी ने टीम का हौसला और जीत दोनों को पक्का कर दिया था.

और अंत में बल्लेबाज शोएब मलिक ने नाबाद रहते हुए 10 गेंदों में 32 रन बनाकर जीत सुनिश्चित कर दी.

हज़रातुल्लाह फिर बने जीत के हीरो

लगातार दूसरे मैच में और चार मैचों में तीसरी बार हजरातुल्लाह जजई ने अर्धशतकीय पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया.

https://twitter.com/grassrootscric/status/1407083616606240780?s=20

इस अफगानी बल्लेबाज ने 15वें ओवर में आउट होने से पहले 44 गेंदों में 66 रनों की धुँआधार पारी खेली .

फाइनल मुकाबला

अब फाइनल जीत अपने नाम करने के लिए पेशावर की टक्कर 24 जून को मुल्तान सुल्तांस से होगी. जोकि पहले से ही इस्लामाबाद को हराकर फाइनल में उनका इंतज़ार कर रही है.

यह भी पढ़े : मोहम्मद रिज़वान की कप्तानी पारी के सामने पेशावर जाल्मी हुआ पस्त ,रदरफॉर्ड का अर्धशतक भी नही बचा पाया पेशावर की लाज़

Tags

Share this story