IPL के Eliminator में RCB और LSG के ये बल्लेबाज सबको करेंगे ढेर, देखें इनके ये जबरदस्त रिकॉर्ड

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच TATA IPL 2022 का एलिमिनेटर (Eliminator) बुधवार यानी 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच को हारने वाली टीम आईपीएल की ट्रॉफी जीतने की रेस से बाहर हो जाएगी और जीतने वाली टीम क्वालीफ़ायर 1 हारी हुई टीम राजस्थान रॉयल्स से क्वालीफ़ायर 2 में फाइनल में पहुंचने के लिए लड़ेगी. तो आइए इस मैच से पहले हम आपको दोनों टीमों के अहम बल्लेबाजों के बार में बताते हैं.
LSG के विस्फोटक बल्लेबाज
लखनऊ सुपर जॉयंट्स के लिए आईपीएल में अब तक कप्तान केएल राहुल, क्विंटोन डिकॉक, दीपक हुड्डा नेअपने बल्ले से रनों की बरसात कर रहे हैं. ये सभी बल्लेबाज अब तक टीम को समय-समय पर अपने दम जीत दिला चुके हैं.
केएल राहुल – मैच 14 , रन 537
क्विंटन डिकॉक – मैच 14, रन 502
दीपक हुड्डा – मैच 14 , रन 402

RCB के खतरनाक बल्लेबाज
आरसीबी की टीम के अहम बल्लेबाजों की बात करें तो उसमें विराट कोहली (Virat Kohli), फाफ डू प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक का नाम शामिल है. बैंगलोर को अब तक के मैचों में जीत दिलाने में इन सभी बल्लेबाजों की विस्फोटक पारियों का ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है.
विराट कोहली – मैच 14 , रन 309
फाफ डू प्लेसिस – मैच 14 , रन 443
दिनेश कार्तिक – मैच 14 , रन 287
ग्लेन मैक्सवेल – मैच 11 , रन 268

LSG और RCB की अनुमानित टीमें
LSG – केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, आयुष बदोनी/करण शर्मा, जेसन होल्डर, दुष्मंथ चमीरा, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, अवेश खान.
RCB – फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज/सिद्धार्थ कॉल.
ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022: हार्दिक और मिलर के तांडव में उड़ा राजस्थान, 7 विकेट से हराकर फाइनल में मारी दमदार एंट्री