Big Bash League की खिताबी जंग में इस खिलाड़ी के मुँह से आया खून, देखें वीडियो 

 
Big Bash League की खिताबी जंग में इस खिलाड़ी के मुँह से आया खून, देखें वीडियो 

ऑस्ट्रेलिया में होस्ट होने वाले बिग बैश लीग में आपने एक से बढ़कर एक कारनामे देखें होंगे। बल्लेबाजों के लम्बे लम्बे छक्के हो या गेंदबाज के बोलिंग से विकेट बीच से टूट जाना हो। इस तरह के मैचस आपने बहुत देखें होंगे, लेकिन इस बार बिग बैश लीग 2022 के फ़ाइनल मैच में ऐसा हुआ जो किसी ने कभी नही देखा होगा।

सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्काचर्स के बीच बिग बैश लीग का फ़ाइनल मैच खेला गया। जिसमें पर्थ स्काचर्स की टीम ने चौथी बार बिग बैश लीग का ख़िताब जीत लिया। फ़ाइनल मैच में पर्थ ने सिड्नी को 79 रनो के बड़े अंतर से हराया था। फाइनल मैच में पर्थ के लिए लौरी इवांस ने सबसे ज्यादा नाबाद 76 रन बनाए। वहीं एंड्यू टाय ने 15 रन देकर तीन विकेट झटके।

WhatsApp Group Join Now

इस मैच में सिडनी सिक्सर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पर्थ की टीम ने उनके सामने 172 रन का असाधारण सा लक्ष्य रखा था, लेकिन सिडनी की टीम केवल 92 रन पर सिमट गई और यह मैच 79 रन से बुरी तरह हार गई। स्कॉचर्स के लिए नाबाद 76 रन बनाने वाले लॉरी इवांस प्लेयर ऑफ द मैच बने।

https://twitter.com/ScorchersBBL/status/1487319836380205057?s=20&t=yhTWO1CKf5rfyflg4pBmbA

पर्थ टीम के खिलाड़ी जश्न मनाने में इतने मगन हो गए की मैच में दो विकेट लेने वाले झाय रिचर्डसन ने ट्रॉफी जीतने के बाद इस अंदाज में जश्न मनाया कि उनकी नाक ही टूट गई। इसके बाद उन्होंने टूटी नाक के साथ ही इंटरव्यू दिया, जो कि काफी वायरल हो रहा हैं। उनकी नाक से खून बह रहा था लेकिन रिचर्डसन जश्न में इतने गुल थे की, उनको इस बात की कोई परवाह नहीं थी।

खराब शुरुआत के बाद टर्नर और इवांस ने संभाली पारी टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पर्थ की टीम की शुरुआत बहुत खराब रही थी। 25 रन के निजी स्कोर पर टीम के चार बल्लेबाज आउट हो कर पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद कप्तान एश्टन टर्नर ने लौरी इवांस के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की और पारी को संभाल कर मैच को आगे ले गए।

टर्नर 35 गेंद पर 54 रन बनाकर आउट हुए। वहीं इवांस 76 रन बनाकर नाबाद रहे। एश्टन एगर ने भी 15 रन बनाए। 20 ओवरों में पर्थ की टीम ने 6 विकेट के नुक़सान पर 171 रन बनाए। सिडनी के लिए नाथन लियोन और स्टीव ओ कीफ ने दो-दो विकेट लिए। वहीं जैक्सन बर्ड और हेडन ने एक-एक विकेट चटकाए।

https://twitter.com/7Cricket/status/1487031701293338634?s=20&t=yhTWO1CKf5rfyflg4pBmbA

सिडनी के बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन
172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी के लिए डैनियल ह्यूज के अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। 5 रन के स्कोर पर टीम ने पहला विकेट गिरा दिया और 32 रन पर ही दूसरा बल्लेबाज आउट हो गया था। इसके बाद नियमित अंतराल पर सिडनी के विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 16.2 ओवरों में 92 रन पर सिमट गई।

डैनियल ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। वहीं निकोलस ने 15 और जे लेटन ने 10 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज डबल डिजिट का आंकड़ा नहीं छू पाया। पर्थ के लिए एंड्यू टाय ने सबसे ज्यादा तीन और झाय रिचर्डसन ने दो विकेट लिए। वहीं बाकी सभी गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।

यह भी पढ़े: IPL 2022: इन 3 विकेटकीपरो पर हो सकती धनवर्षा 

यह भी देखें:

https://youtu.be/c6Fe3Oxg8Wo


Tags

Share this story