Ind vs Aus 2nd T20: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, रोहित शर्मा ने तूफानी छक्कों से बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Ind vs Aus 2nd T20: नागपुर में T20 मैच के दौरान भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर जीत हासिल कर ली. वहीं इस खेल में रोहित शर्मा ने नाबाद 20 गेंदों में 46 रन बनाए मिसाल पेश कर दी है. साथ ही रोहित ने छक्कों का विश्व रिकॉर्ड बना दिया है.
बता दें कि अस्ट्रेलिया से लगातार चार मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. इसके बाद आज एक मैच में जीत हासिल कर ली है. वहीं नागपुर का मैदान गीला होने की वजह से मैच की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन आखिरी 8 ओवरों ने रोहित शर्मा ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर पूरा मैच ही पलट दिया.
ऐसा रहा मैच का रुख
दरअसल, भारतीय टीम का शुरुआती स्कोर काफी पीछे चल रहा था जिसको जरूरत थी एकदम बल्लेबाज की, क्योंकि 8 ओवरों में 91 रन बनाने थे जो कि काफी मुश्किल थे. फिर रोहित शर्मा ने अपनी शानदार ओपनिंग से सबका दिल लिया. क्योंकि उन्होंने जॉश हेजलवुड के पहले ही ओवर में 2 छक्के जड़े. तभी इस ओवर 20 रन निकलकर आए. फिर दूसरे और तीसरे ओवर में भी शर्मा ने एक-एक छक्का लगाया. इस तरह ही जाबाज बल्ला चलाकर उन्होंने मैच अपने नाम कर लिया.
वहीं बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि 'क्या खत्म किया है, क्या जीत है'. वीडियो में आप देख सकते हैं कि आखिर में दिनेश कार्तिक ने पहले एक शानदार छक्का लगाया और फिर एक चौका लगाकर जबरदस्त जीत हासिल की है.
देखिए दिनेश कार्तिक के शानदार शॉर्ट्स
ये भी पढ़ें: Cricket Bat होता है कंप्यूटर जितना हाईटेक, किया जाता है इस खास डिवाइस का इस्तेमाल