IND vs BAN: क्या ऋषभ पंत की हो गई है टीम इंडिया से छुट्टी, उपकप्तान ने दिया हैरान कर देने वाला जबाव, जानें
IND vs BAN: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) काफी लंबे समय से बुरे दौर से गुजर रहे हैं. जहां एक तरफ उनके बल्ले से लंबे अरसे से रनों की बरसात नहीं हुई है तो वहीं अब वो बांग्लादेश दौरे से ठीक पहले टीम इंडिया से अचानक बाहर हो गए हैं. जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी टीम से हमेंशा के लिए छुट्टी हो चुकी है. वो आगामी वर्ल्ड कप 2023 की स्कीम में फिट नहीं होते हैं इस लिए उन्हें चोट के बहाने टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है.
राहुल का हैरान कर देने वाला बायान
इसी सब के बीच जब उपकप्तान केएल राहुल से जब ये सवाल पूछा गया कि पंत को टीम से क्या रिलीज किया गया है. तो राहुल ने कहा कि, पंत के बारे में ईमानदारी से कहूं तो मुझे आज ही पता चला कि वह रिलीज होने जा रहा है. इसके कारण से जुड़े सवालों का जवाब हमारी मेडिकल टीम बेहतर तरीके से दे सकती है.
ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि पंत किसी चोट के कारण टीम से बाहर हुए या उन्हें विश्राम दिया गया है. पहले खबर थी कि पंत वनडे सीरीज से बाहर हैं अब अगर सूत्रों की माने तो उन्हें टेस्ट सीरीज से भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. अब पंत को टीम में आने के लिए प्रदर्शन करके आना होगा.
पहले वनडे मैच से पहले हुआ खुलासा
आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच से ठीक पहले ये खबर आई कि ऋषभ पंत को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है. इसके बाद बीसीसीआई ने ट्वीट करके जानकारी दी कि पंत को टीम से रिलीज कर दिया गया है.
क्या है पूरा सच
बीसीसीआई ने अपने बयान में बताया कि मेडिकल टीम की सलाह के बाद ऋषभ पंत को वनडे टीम से रिलीज कर दिया गया है. वो टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले टीम को ज्वॉइन करेंगे लेकिन उनके लिए रिप्लेसमेंट टीम को नहीं दिया गया. बताया जा रहा है कि ऋषभ पंत पीठ की चोट से जूझ रहे हैं
पंत का प्रदर्शन रहा है खराब
विकेटकीपर बल्लेबाज़ पंत इस साल सीमित ओवर क्रिकेट में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं. इस साल खेली 21 टी20 अंतर्राष्ट्रीय पारियों में वह केवल दो बार 30 रनों का आंकड़ा पार कर पाए हैं. उनका इकलौता अर्धशतक भी फ़रवरी के महीने में आया था.
इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में खेली गई अपनी आखिरी 10 पारियों में ऋषभ पंत सिर्फ एक बार 40 का आंकड़ा पार कर पाए हैं जो कि बेहद निराशाजनक है वे हमेशा शॉट मारने के चक्कर में जल्दी आउट हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें : IND Vs WI 1st ODI: आखिरी गेंद के रोमांच के बाद भारत ने वेस्टइंडीज को 3 रनों से धोया