IND vs BAN: बांग्लादेश को हलके में लेने की गलती ना करें टीम इंडिया, भुगतना पड़ सकता हैं खामियाजा 
 

 
IND VS BAN

IND vs BAN: भारतीय टीम ने अभी तक वनडे वर्ल्ड कप में अपने तीनों मैच जीते हैं. अब उसे पुणे में 19 अक्टूबर, गुरुवार को बांग्लादेश का सामना करना है. कप्तान व ओपनर रोहित शर्मा की  टीम इंडिया के सामने बांग्लादेश कड़ी चुनौती पेश करेगा. इसलिए बांग्लादेश को हल्के में लेने की गलती भारी पड़ सकती है.

टीम इंडिया की बादशाहत बरकरार

भारतीय टीम वर्ल्ड कप-2023 की टेबल में टॉप पर काबिज है. उसने अपने पिछले मैच में पाकिस्तान को हराया. भारत ने अभी तक अपने 3 मैच जीते है. अपने पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया, दूसरे में अफगान और तीसरे में पाकिस्तान को हराया. भारत का अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 19 अक्टूबर को होना है. दोनों टीमों के खिलाड़ी तैयारियों में जुटे हैं. 

WhatsApp Group Join Now

पहले भी गुगली में फँस चुकी टीम इंडिया 

भारतीय टीम को विश्व कप में बांग्लादेश से हार झेलनी पड़ी है. साल 2007 में खेले गए वर्ल्ड कप में टीम को बांग्लादेश ने 5 विकेट से हराया था. तब 8वां मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत - बांग्लादेश के बीच हुआ. भारतीय टीम 191 रन पर ध्वस्त हो गई, जिसके बाद बांग्लादेश ने 9 बाँल बाकी रहते 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. रोचक है कि तब बांग्लादेश की गिनती सबसे कमजोर टीमों में हो रही थी. हालाँकि बाद में टीम इंडिया बाहर हो गई थी. लेकिन भारत ने टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया था.

एशिया कप में हार चुका भारत

भारत को पाकिस्तान - श्रीलंका की मेजबानी में खेले गए एशिया कप के सुपर-4 राउंड के मैच में भी बांग्लादेश ने हराया था. कोलंबो में खेले गए मैच में बांग्लादेश ने 6 रन से जीत दर्ज की थी. ये पिछले चार वनडे में बांग्लादेश की भारत पर तीसरी जीत रही. पिछले साल बांग्लादेश के दौरे पर गई भारतीय टीम को बांग्लादेश ने 2 वनडे इंटरनेशनल मैचों में हराया था. ऐसे में टीम इंडिया बेहद सावधानी के साथ विश्व कप के इस मुकाबले में उतरेगी.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: पुणे में टीम इंडिया का ऐसा हैं जीत का ट्रैक रिकॉर्ड, जानिए पूरा गणित

Tags

Share this story