World Cup 2023: पुणे में टीम इंडिया का ऐसा हैं जीत का ट्रैक रिकॉर्ड, जानिए पूरा गणित
World Cup 2023: विश्व कप 2023 में टीम इंडिया शानदार पारी खेलकर तहलका मचाए हुए है. अब तक टीम इंडिया ने 3 मैच खेले हैं और तीनों में ही सफलता दर्ज की है. अब भारत का अगला मुकाबला गुरुवार को पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ होगा. इस मुकाबले में भारत जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगा, वहीं बांग्लादेश की टीम दूसरी मैच में जीत की तलाश में मैदान पर उतरेगी.
हालाँकि कौन जीतेगा यह तो समय ही बता पाएगा. टीम इंडिया की संभावना इसलिए ज्यादा हैं क्योंकि भारतीय खिलाड़ी टाँप फॅार्म में चल रहे हैं इसी की बदौलत भारत ने अभी तक के सभी मैचों में सफलता हासिल की हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम इंडिया ये जलवा आगे भी बरकरार रखना चाहेंगी. तो आइए एक नजर महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टीम इंडिया के पिछले आंकडों पर...
पुणे में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
अभी तक भारतीय टीम ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में 7 मैच खेले हैं, जिसमें 4 मैचों में जीत वहीं 3 में हार का सामना किया है. फिलहाल इस मैदान पर वनडे फॉर्मेट में भारत - बांग्लादेश का आमने-सामने नहीं भिड़े है. वहीं टीम इंडिया इस स्टेडियम में आखिरी मैच 2 साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ 2021 मार्च में खेला था, जिसे भारतीय टीम ने 7 रन से जीता था.
प्वॉइंट्स टेबल पर एक नजर डाले तो 6 अंकों के साथ भारत नंबर-1 पर है, जबकि बांग्लादेश की टीम 2 अंकों के साथ 7 वें स्थान पर मौजूद है.
भारत बनाम बांग्लादेश वनडे रिकॉर्ड
कुल खेले गए मैच : 40
भारत ने जीते : 31
बांग्लादेश ने जीते : 8
नो रिजल्ट : 1
हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे वर्ल्ड कप में अब तक 4 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 3 मुकाबले भारत ने जबकि एक मैच बांग्लादेश ने जीता है.
IND vs BAN वर्ल्ड कप मैचों के परिणाम
बांग्लादेश 5 विकेट से जीता : 2007
भारत 87 रनों से जीता : 2011
भारत 109 रनों से जीता : 2015
भारत 28 रनों से जीता : 2019
यह भी पढ़ें: AFG vs NZ: अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी, टीम में कोई बदलाव नहीं