IND vs BAN: कार्तिक की भविष्यवाणी! अगर इस खिलाड़ी पर 2023 विश्व कप में लगा दिया दांव, तो जीत पक्की

 
IND vs BAN: कार्तिक की भविष्यवाणी! अगर इस खिलाड़ी पर 2023 विश्व कप में लगा दिया दांव, तो जीत पक्की

IND vs BAN: भारतीय टीम इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश  (IND vs BAN) दौरे पर है. जहां भारत की टीम को पहले वनडे मैच में 1 विकेट से बांग्लादेश के हाथ हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज को लेकर एक बड़ा बनाय दे दिया है.

दरअसल इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का धमाकेदार जलवा देखने को मिला था. उन्होंने गेंद से कहर बरपाते हुए बांग्लादेश के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी. जिसके बाद दिनेश कार्तिक सिराज के मुरीद हो गए और उनकी जमकर तारीफ करते हुए नजर आए.

WhatsApp Group Join Now

सिराज है उपयोगी गेंदबाज - दिनेश

दिनेश कार्तिक ने मैच के बाद कहा कि, नई गेंद से मोहम्मद सिराज काफी उपयोगी गेंदबाजी करते हैं और मिडिल ओवर्स में भी अच्छा करते हैं. उनके ऊपर टीम की निगाहें जरूर होंगी. हम सबको पता है कि एक छोर पर जसप्रीत बुमराह मौजूद हैं लेकिन दूसरा छोर पूरी तरह से खुला हुआ है.

उनमें विकेट निकालने की है कबिलियत

दिनेश कार्तिक ने आगे कहा कि, मेरे हिसाब से वर्ल्ड कप के लिए मोहम्मद सिराज एक प्रबल दावेदार हैं. साउथ अफ्रीका की सीरीज में वो प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में भी उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी की थी. वो निश्चित तौर पर वर्ल्ड कप में जाने वाले हैं क्योंकि उनके पास विकेट निकालने की काबिलियत है. जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भी दिखाया.

https://twitter.com/BCCI/status/1599403585418428422?s=20&t=ibIFsl8JZkISupAiz1bxDw

इस मैच में भारत की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 41.2 ओवर में 186 रनों पर ढेर हो गई है. भारत से मिले 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश को सिराज ने दिक्कतों में डाल दिया. सिराज ने इस मैच में 3 बल्लेबाजों को आउट कर पवेलियन की राह दिखाई.

सिराज के जबरदस्त आंकड़े

मोहम्मद सिराज ने 10 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान सिराज की इकनॉमी 3.20 से रन दिए. सिराज ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 1 मेडन ओवर भी डाला. सिराज ने अनामुल हक (14) , मुशफिकुर रहीम (18), अफीफ हुसैन (6) को पवेलियन की राह दिखाई.

मैच का पूरा हाल

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) मैच में भारत की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 41.2 ओवर में 186 रनों पर ढेर हो गई है. भारत से मिले 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 45.6 में 187 रन बनाकर मैच जीत लिया. इसी के साथ भारत को बांग्लादेश ने 1 विकेट से मात दे दी.

ये भी पढ़ें : IND Vs WI 1st ODI: आखिरी गेंद के रोमांच के बाद भारत ने वेस्टइंडीज को 3 रनों से धोया

Tags

Share this story