IND vs Ban Match: बांग्लादेश ने सात सालों का तोड़ा रिकॉर्ड, भारत को पांच रन से हराकर जीती वन डे सीरीज

 
IND vs Ban Match: बांग्लादेश ने सात सालों का तोड़ा रिकॉर्ड, भारत को पांच रन से हराकर जीती वन डे सीरीज

IND vs Ban Match: ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में आज भारत और बांग्लादेश के बीच बड़ा ही रोमांचक मैच खेला गया, हालांकि इस मैच में बांग्लादेश ने भारत के पांच रनों से हरा दिया है, जिससे आज सात सालों का रिकॉर्ड टूटा है. इस खेल में बांग्लादेश में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जिसमें खिलाड़ियों ने 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 271 रन बनाए.

वहीं मेहदी हसन मिराज ने 83 गेंदों में 100 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि महमुदुल्लाह ने 77 रन बनाए. फिर भारतीय की बारी आई तो उसने शुरुआत में प्रदर्शन अच्छा रखा लेकिन फिर आखिरी तक पहुंचते-पहुंचते 50 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 266 रन ही बना पाई.

फील्डिंग के दौरान रोहित के लग गई थी चोट

हालांकि इस खेल की शुरुआत में ही फील्डिंग के दौरान रोहित शर्मा के चोट लग गई थी, जिससे उनके बाएं अंगूठे में दिक्कत हो गई थी फिर बाद में उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया था. फिर जब वह स्टेडियम में लौटे तो उनके पैर में पट्टी बंधी हुई है इस वजह से रोहित ने ओपनिंग भी नहीं की थी.

WhatsApp Group Join Now

चोटिल होने के बाद भी रोहित ने नहीं छोड़ी कोई कसर

फिर जब नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए रोहित मैदान में उतरे तो लोगों की उम्मीद जागी तो उन्होंने मैच में अपनी ताकत झोंकी और 28 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्के की मदद से नाबाद 51 रन की पारी खेली, मगर भारत को आखिरी ओवर में 20 रन की जरूरत थी और ऐसे में गेंद फेंक रहा था मुस्तफिजुर रहमान.

फिर जब पहली गेंद पर फेंकी गई तो रन नहीं बना इसके बाद दूसरी और तीसरी गेंद पर रोहित ने बैक टू बैक दो चौके मारे जिससे लोगों में फिर उम्मीद जागी. फिर चौथी गेंद खाली चली गई और लोगों की सांसे बढ़ गईं. इसके बाद आखिरी दो गेंदों पर भारत को मैच जीतने के लिए 12 रन की जरूरत थी मगर पांचवीं गेंद पर रोहित ने छक्का लगाया। आखिरी गेंद पर मुस्तफिजुर ने यॉर्कर बॉल फेंकी तो रन नहीं मिल सका. बस ऐसे ही बांग्लादेश ने जीत हासिल कर ली.

ये भी पढ़ें: भारत को मिला 272 रन का लक्ष्य, मेंहदी हसन ने जड़ा तूफानी शतक

Tags

Share this story