IND vs BAN: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, बांग्लादेश के खिलाफ मैच में यह खिलाड़ी हुआ चोटिल
IND vs BAN: वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मुक़ाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के उपकप्तान और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए हैं.
हार्दिक पांड्या 9 वें ओवर में गेंदबाजी करते हुए चोटिल हुए. जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर लौटना पड़ा है. BCCI के मुताबिक पांड्या को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है. उनकी चोट कितनी तेज है, इसको लेकर जल्द ही कुछ बताया जाएगा. BCCI से जारी फोटो में उनको मैदान पर लेटे हुए देखा जा सकता हैं.
हार्दिक पांड्या को दर्द से कराहते देख भारतीय फीजियो वहाँ पर आए और उन्होंने बाएं पैर में टेप बांधी. इसके बाद हार्दिक ने वापस से गेंदबाजी करने की कोशिश की, लेकिन नहीं कर पाए. यह देख रोहित ने उनसे गेंदबाजी नहीं कराने का फैसला किया और ओवर की बाकी गेंद विराट कोहली ने फेंकी. जिसके बाद हार्दिक फीजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए.
अगर हार्दिक की चोट सीरीयस निकली तो यह भारत के लिए एक बहुत बड़ा झटका हो सकता हैं. क्योंकि टीम के पास उनके अलावा कोई अन्य फास्ट गेंदबाज ऑलराउंडर नहीं है. ऐसे में भारत के पास तेज बाँलिग के ऑप्शन कम हो जाएंगे. साथ ही हार्दिक बल्ले से भी अच्छे फॉर्म हैं और उनके रहने से बैंटिंग में गहराई आती है.
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: कोहली बांग्लादेश के खिलाफ मैच में विराट रिकॉर्ड तोड़ने से चंद कदम दूर, बस बनाने होंगे इतने रन