IND vs BAN: कोहली बांग्लादेश के खिलाफ मैच में विराट रिकॉर्ड तोड़ने से चंद कदम दूर, बस बनाने होंगे इतने रन
IND vs BAN: वर्ल्ड कप 2023 में आज पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत - बांग्लादेश के बीच मैच खेला जा रहा है. विराट कोहली के पास आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. अगर इस मुकाबले में विराट 77 रन बना लेते हैं तो सचिन तेंदुलकर का अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान बना सबसे तेज 26 हजार रन पूरे करने का रेकॉर्ड तोड़ देंगे.
बता दें विराट कोहली के नाम अभी 510 मैचों की 566 पारियों में 25 हजार 9 सौ 23 रन हैं. इस दौरान कोहली के बल्ले से 77 शतक और 134 अर्धशतक निकले हैं.
कोहली अपने क्रिकेट जीवन के दौरान कई वर्ल्ड रेकॉर्ड बना चुके हैं. आज कोहली बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरेंगे तो उनकी नजरें एक और वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाने पर टिकी होगी. अगर कोहली इस मैच में 77 और रन बना लेते हैं तो अंतरराष्ट्रीय लेवल पर सबसे तेज 26 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
तीन खिलाड़ी पहुंच सके यहां तक
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में अभी तक भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के अलावा 2 ही खिलाड़ी 26 हजार रन के आंकड़े तक पहुंच सके हैं. अगर कोहली यह कमाल कर पाते हैं तो वह इस लिस्ट में तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय और दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे.
तेंदुलकर ने पूरे किए थे 26 हजार रन
किंग कोहली बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे तो यह उनकी 567 वीं पारी होगी और इसमें 77 रन बनाते ही वह सबसे तेज 26 हजार रन बनाने वाले प्लेयर्स बन जाएंगे. बता दें कि सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 26 हजार रन पूरे करने के लिए कुल 601 पारियां खेली थी.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने 215 की ओवरस्पीड में दौड़ाई कार, पुणे पुलिस ने काटा चालान