IND vs ENG: लॉर्ड्स में हार के बाद कोच का छलका दर्द, किया स्टार ऑलराउंडर स्टोक्स को याद
IND vs ENG: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जीत की स्थिति से हार झेल चुकी इंग्लैंड टीम काफी हताश है. भारत से लॉर्ड्स में मिली हार के बाद इंग्लिश टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड अपने स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben stokes) को काफी मिस कर रहे हैं. दरअसल, अंग्रेज क्रिस ने स्टोक्स को याद करते हुए कहा कि अभी चल रही टेस्ट सीरीज में हमारी टीम संघर्ष कर रही है.
हालांकि वह इसके बावजूद हेड कोच स्टोक्स पर वापसी का किसी तरह का दबाव नहीं बनाएंगे. ज्ञात हो कि बेन स्टोक्स ने पाकिस्तान के खिलाफ वन-डे सीरीज के बाद अनिश्चितकाल के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया है.
वही वर्तमान टेस्ट सीरीज में मेजबानों की हालत खस्ता है. इंग्लैंड टीम अपने स्टार खिलाड़ियों के चोट से परेशान चल रही है. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, क्रिस वोक्स सीरीज से पहले ही बाहर हैं. फिर पहले टेस्ट के बाद अनुभवी स्टुअर्ट ब्रॉड भी चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं. जबकि, लॉर्ड्स टेस्ट के बाद एक अन्य तेज गेंदबाज मार्क वुड भी कंधे की चोट से जूझ रहे हैं.
स्टोक्स का इंतजार करेंगे कोच सिल्वरवुड
इंग्लैंड टीम के कोच सिल्वरवुड के मुताबिक़ स्टोक्स को मानसिक रूप से स्वस्थ महसूस करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा. उनपर वापसी का कोई भी दबाव नही डाला जाएगा. कोच ने कहा कि "हम उन्हें वापसी करने के लिए नहीं कहने जा रहे हैं. मुझे नहीं लगता है कि ऐसे मामलों में आप दबाव बना सकते हो. मैं इंतजार करूंगा. हम उनका तब तक इंतजार करेंगे जब तक कि वह स्वयं आकर न कहें कि मैं खेलने के लिए तैयार हूं."
बेन के दमदार वापसी के लिए उनका और उनके परिवार का स्वस्थ रहना जरुरी- कोच
सिल्वरवुड ने आगे कहा कि "कोई समयसीमा तय नहीं है. मैं एकबार फिर दोहरा दू की हमारे लिए बेन और उनका परिवार का स्वस्थ रहना सर्वोपरी है. जिससे कि बेन दमदार वापसी कर सकें."
25 अगस्त को है तीसरा टेस्ट मैच
बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान बुधवार को किया जा सकता है. तेज गेंदबाज मार्क वुड को कंधे की चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर बैठना पड़ सकता है. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच हेडिंग्ले में 25 अगस्त से शुरू होगा.
ये भी पढ़ें..
IND Vs ENG: खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली के बचाव में उतरे सचिन, कहा- यह वक्त सबके साथ आता है