IND vs ENG: इतिहास की दहलीज पर स्टार गेंदबाज बुमराह, हेडिंग्ले टेस्ट में कर सकते हैं बड़ा कारनामा
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 25 अगस्त से शुरू होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला जाएगा. इंग्लिश टीम के विरुद्ध तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumraah) इतिहास रच सकते हैं. भारत की तरफ से सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड बना सकते हैं.
वर्तमान में भारत के इस स्टार गेंदबाज ने सिर्फ 22 टेस्ट में 95 विकेट चटकाए हैं. और वे 100 के आंकड़े से सिर्फ 5 शिकार दूर हैं. ऐसे में यदि हेडिंग्ले में बुमराह का जादू चल गया तो वह 23 वें मुकाबले में ही एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करा लेंगे. टीम इंडिया का यह प्रीमियम तेज गेंदबाज पूर्व दिग्गज और महान ऑल राउंडर कपिल देव (Kapil Dev) को पीछे छोड़ देगा.
जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में हैं और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह अपनी यह फॉर्म इंग्लैंड के खिलाफ हे़डिंग्ले में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में भी बरकरार रखेंगे.
वेंकटेश और प्रभाकर को भी पीछे छोड़ देंगे बुमराह
गौरतलब है कि साल 1983 के वर्ल्ड कप विजेता कॅप्टन कपिल देव ने 25 टेस्ट में 100 विकेट प्राप्त किए थे. इसके अतिरिक्त बुमराह अपनी उपलब्धी दर्ज कराते ही वेंकटेश प्रसाद 95 विकेट और मनोज प्रभाकर 96 टेस्ट विकेट से भी आगे निकल जाएंगे.
गेंद और बल्ले दोनों से यादगार रहा है इंग्लैंड दौरा
बता दें कि बुमराह के लिए इंग्लैंड का मौजूदा दौरा यादगार रहा है. उन्होंने ट्रेंट ब्रिज में गेंद से जबकि लॉर्डेस टेस्ट में बल्ले से कमाल किया. उन्होंने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 5 विकेट हॉल लेकर अपने आलोचकों को शांत किया, जबकि बीते लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पाँचवें दिन मोहम्मद शमी के साथ 89 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड के जबड़े से जीत छीन ली. भारत इस मुकाबले को 151 रनों के बड़े अंतर से जितने में कामयाब रही.
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 1-0 से आगे है. हेडिंग्ले में जीत प्राप्त कर विराट की अगुआई में भारतीय टीम बढ़त मजबूत करना चाहेगी. दूसरी तरफ मेजबान सीरीज में वापसी करने को बेकरार होंगे.
ये भी पढ़ें ...