IND vs ENG: लॉर्ड्स पर भारत ने इंग्लैंड को रौंदा, जानें पांचवे दिन के वो पांच टर्निंग पॉइंट जिसने दिलाई टीम इंडिया को जीत

 
IND vs ENG: लॉर्ड्स पर भारत ने इंग्लैंड को रौंदा, जानें पांचवे दिन के वो पांच टर्निंग पॉइंट जिसने दिलाई टीम इंडिया को जीत

IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में यादगार जीत दर्ज की. विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम ने अंग्रेजों को 151 रनों से पीट दिया. पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भारत 1-0 से आगे हो गया. खेल के पांचवे दिन एक समय टीम इंडिया मैच बचाने के लिए खेल रही थी, लेकिन भारत ने न सिर्फ जबरदस्त पलटवार करते हुए मैच में वापसी की, बल्कि जीत भी अर्जित कर ली. इसके साथ ही भारतीय टीम ने क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स स्टेडियम में 7 साल बाद शानदार टेस्ट मैच जीता.

लॉर्ड्स टेस्ट में संयुक्त रूप से सभी खिलाड़ियों ने योगदान दिया. खेल के पांचवे दिन कई ऐसे पल आए जो मैच के लिहाज से टर्निंग पॉइंट साबित हुए. ऐसे में देखते हैं पांच ऐसे मोमेंट जिसने मैच भारत की पक्ष में मोड़ दिया:

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की साझेदारी

IND vs ENG: लॉर्ड्स पर भारत ने इंग्लैंड को रौंदा, जानें पांचवे दिन के वो पांच टर्निंग पॉइंट जिसने दिलाई टीम इंडिया को जीत

भारत ने पांचवे दिन की शुरुआत 6 विकेट पर 180 रनों से की. तब ऋषभ पंत पर भारतीय पारी का दारोमदार था. लेकिन पंत के रूप में सातवां झटका लगते ही टीम इंडिया संघर्ष कर रही थी. यहां से भारतीय टेल ने मोर्चा संभाला. नौंवें और दसवें नंबर पर बल्लेबाज करने आए मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के संकटमोचक बने. शमी-बुमराह की जोड़ी ने मिलकर भारत को 272 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

WhatsApp Group Join Now

दोनों ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के मुह से जीत छीन ली. नौवें विकेट के लिए अविजित 89 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी कर डाली. शमी ने नाबाद 56 और जसप्रीत बुमराह 34 रनों पर नाबाद रहे. जिसके बाद भारत ने 298- 8 पर पारी घोषित की.

इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों को सस्ते में निपटाया

IND vs ENG: लॉर्ड्स पर भारत ने इंग्लैंड को रौंदा, जानें पांचवे दिन के वो पांच टर्निंग पॉइंट जिसने दिलाई टीम इंडिया को जीत

भारतीय गेंदबाजों के पास इंग्लैंड की दूसरी पारी को ऑल आउट करने के लिए 60 ओवर मिले थे. ऐसे में शुरुआती झटके हासिल करना जरूरी था. यहां पर इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज रॉरी बर्न्स और डोम सिबली को डक (0) पर पवेलियन भेज टीम इंडिया ने शुरू से शिकंजा कस लिया. जसप्रीत बुमराह ने बर्न्स और शमी ने सिबली को चलता किया.

जो रूट का अहम विकेट हासिल किया

IND vs ENG: लॉर्ड्स पर भारत ने इंग्लैंड को रौंदा, जानें पांचवे दिन के वो पांच टर्निंग पॉइंट जिसने दिलाई टीम इंडिया को जीत

इंग्लैंड की पहली पारी के शतकवीर जो रूट दूसरी पारी में सबसे अहम विकेट था. और यहां बल्ले से कमाल कर चुके बुमराह ने रूट का काम तमाम कर दिया. रूट दूसरी पारी में 33 रन बनाकर lbw आउट हुए.

सिराज ने लिए दो गेंदों पर दो विकेट

IND vs ENG: लॉर्ड्स पर भारत ने इंग्लैंड को रौंदा, जानें पांचवे दिन के वो पांच टर्निंग पॉइंट जिसने दिलाई टीम इंडिया को जीत

मैच में एक ऐसा वक्त आया जब इंग्लैंड की पारी को जोस बटलर और मोइन अली ने सम्भाल लिया. दोनों इंग्लैंड के लिए मैच बचाने में जुट गए थे. ऐसा लग रहा था जैसे मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है, लेकिन 39 वें ओवर में गेंदबाजी करने आए मोहम्मद सिराज ने लगातार दो गेंदों पर विकेट चटकाकर मैच का रुख मोड़ दिया. पहली गेंद पर मोइऩ अली और अगली गेंद पर सैम करन को पवेलियन भेज मैच में वापसी करा दी.

बुमराह ने रॉबिंसन को दिया चकमा

अंतिम सत्र में एक बार फिर ऐसा लगा कि मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है. अभी 11 ओवर शेष थे, जिसमें भारत और जीत के बीच इंग्लैंड के 3 विकेट थे. जोस बटलर और ओली रॉबिंसन सेट हो चुके थे और मैच को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे थे. ऐसे में जसप्रीत बुमराह ने ओली रॉबिंसन को एक धीमीं गेंद पर चकमा देकर आउट कर दिया. इसके तुरंत बाद सिराज ने बटलर और एंडरसन को पवेलियन भेज भारत की जीत सुनिश्चित कर दी.

ये भी पढ़ें: T-20 World Cup 2021 - ICC ने जारी की टी-20 विश्व कप का कार्यक्रम, 24 अक्टूबर को भिड़ेंगे चिर-प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान

Tags

Share this story