Ind vs Eng: कोरोना ने 5वें टेस्ट मैच में डाला खलल, मैनचेस्टर में होने वाला खेल रद्द

 
Ind vs Eng: कोरोना ने 5वें टेस्ट मैच में डाला खलल, मैनचेस्टर में होने वाला खेल रद्द

मैच के चाहने वालों के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. कोरोना वायरस के कारण भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच मैनचेस्टर में खेला जाने वाला 5वां टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया है. इस फैसले की घोषणा दोनों दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड की सहमति के बाद ही की गई है. यानि कि अब मैनचेस्टर में होने वाला पांचवा टेस्ट मैच नहीं खेला जाएगा.

समाचार एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानि (ईसीबी) ने बताया है कि बीसीसीआई के साथ चल रही बातचीत के बाद, ईसीबी पुष्टि कर सकता है कि एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में आज से शुरू होने वाले इंग्लैंड और भारत के पुरुषों के बीच पांचवां एलवी = बीमा टेस्ट रद्द कर दिया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1436235007660539909

आपको बता दें कि इंग्लैड दौरे पर चल रही इंडिया टीम के कई सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. जिसको देखते हुए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने जांच के लिए कैंप लगाया. इस दौरान बढ़ते कोरोना मामलों के कारण टीम इंडिया ने मैदान में उतरने से साफ मना कर दिया, फिर भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच को फिलहाल के लिए टालना पड़ा है. हालांकि यह पांचवा मैच कहां पर खेला जाएगा इसकी जानकारपी नहीं दी गई है.

आपको बता दें कि कल टीम इंडिया के दूसरे फीजियो योगेश परमार (Yogesh Parmar) वायरस से संक्रमित हो गए थे. इससे पहले इंडिया टीम के मुख्च कोच रवि शास्त्री कोविड वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इसके अलावा गेंदबाजी कोच भरत अरूण, फील्डिंग कोच आर. श्रीधर और फिजियो नितिन पटेल को भी मुख्य कोच के साथ क्वारंटीन कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें: आखिरी मैच से पहले India Team के एक और सदस्य को हुआ कोरोना, जानें कौन है वो

Tags

Share this story