IND vs ENG: गेंदबाजों से चमत्कार की उम्मीद, जानें कैसे हेडिंग्ले टेस्ट में वापसी कर सकती है टीम इंडिया?

 
IND vs ENG: गेंदबाजों से चमत्कार की उम्मीद, जानें कैसे हेडिंग्ले टेस्ट में वापसी कर सकती है टीम इंडिया?

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया. टीम इंडिया मैच की पहली पारी में महज 78 रनों पर सिमट गई. वही इंग्लैंड ने शानदार शुरुआत की है. पहले दिन की समाप्ति तक इंग्लिश टीम के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स और हसीब हमीद क्रीज पर बने हुए थे. दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे कर लिए थे और भारत मैच में फिलहाल पिछड़ता दिख रहा है.

हालाँकि, विराट की सेना ने इससे पहले भी कई बार शुरूआती क्षणों में पिछड़ने के बाद वापसी की है. अभी खेल का दूसरा दिन प्रगति पर है और भारतीय टीम के पास वापसी करने का पर्याप्त समय मौजूद है. भारत को दूसरे दिन बस अपने गेंदबाजों का साथ चाहिए होगा.

इंग्लैंड को बड़ी बढ़त लेने से रोकना होगा

IND vs ENG: गेंदबाजों से चमत्कार की उम्मीद, जानें कैसे हेडिंग्ले टेस्ट में वापसी कर सकती है टीम इंडिया?

टीम इंडिया का पहला लक्ष्य अंग्रेजों को बड़ी बढ़त लेने से रोकना होगा. और इसकी शुरुआत भी भारतीय गेंदबाजों ने कर दी है. इंग्लैंड के ओपनर रोरी बर्न्स को शमी ने चलता कर भारत को पहली सफलता दिला दी है. उन्होंने बर्न्स को 61 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. खबर लिखे जाने तक हेडिंग्ले में इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिए हैं. हमीद (68 रन) और डेविड मलान (12 रन) बनाकर खेल रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

गेंदबाजों ने सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है

IND vs ENG: गेंदबाजों से चमत्कार की उम्मीद, जानें कैसे हेडिंग्ले टेस्ट में वापसी कर सकती है टीम इंडिया?

बेशक भारतीय गेंदबाजी पहले दिन अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई हो, लेकिन टीम इंडिया के काबिल गेंदबाज अंग्रेज बल्लेबाजों पर नकेल कस सकते हैं. आज चायकाल से पहले तक यदि टीम इंडिया ने इंग्लैंड की पारी का काम तमाम कर दिया, फिर दूसरी पारी में टीम इंडिया के पास वापसी का मौका होगा.

भारतीय बल्लेबाजों को पिछली पारी को भूलकर नए सिरे से शुरुआत करनी होगी. यदि इंग्लैंड को 125-150 के आसपास के बढ़त पर रोक लिया जाता है. फिर दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाना होगा ताकि वो 175-200 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड को दे सकें.

चौथी पारी में 200 रन का लक्ष्य कभी आसान नहीं रहता. लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट की चौथी पारी में इंग्लिश टीम सिर्फ 120 रन बनाकर आउट हो गई थी. और टेस्ट इतिहास की बात करें तो विराट कोहली की टीम ने चौथी पारी में 10 बार विरोधी टीमों को 170 से कम स्कोर पर आउट किया है.

तीन बार इंग्लैंड को किया पस्त

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने तीन बार इंग्लैंड को चौथी पारी में 170 रन तक नहीं पहुंचने दिया है. लॉर्ड्स टेस्ट मैच इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड को 60 ओवेरों में 272 रन बनाने थे. लेकिन, भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पूरी टीम को 120 रनों पर समेट दिया था. भारत ने 151 रनों से मैच जीता था.

वही इसी साल चेन्नई टेस्ट मैच में भी इंग्लिश टीम चौथी पारी में 170 तक भी नहीं पहुँच सकीं. चेन्नई के चेपॉक में 482 रन का लक्ष्य मिला लेकिन टीम सिर्फ 164 पर ऑल आउट हुई. जबकि 2016 में विशाखापटनम में हुए एक मुकाबले में इंग्लिश टीम 405 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 158 रन ही बना सकी थी.

ये भी पढ़ें...

IND Vs ENG - हेडिंग्ले में पुजारा ने किया निराश, सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाई क्लास

IND Vs ENG - स्टार ऑल राउंडर ने दर्ज किया अनचाहा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने चौथे खिलाड़ी

Tags

Share this story