IND vs ENG: हेडिंग्ले में भारत रच सकता है इतिहास, 1986 के बाद पहली बार होगा ऐसा कारनामा

 
IND vs ENG: हेडिंग्ले में भारत रच सकता है इतिहास, 1986 के बाद पहली बार होगा ऐसा कारनामा

IND vs ENG: इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है. दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला हेडिंग्ले में खेला जा रहा है. भारत ने अबतक इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. नॉटिंघम में भारत की जीत तय मानी जा रही थी, लेकिन बारिश ने मेजबानों को हार से बचा लिया. उसके बाद लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने खेल के आखिरी दिन दमदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को 151 रनों से पीट दिया.

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है. और अब हेडिंग्ले में भी भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार है. यदि भारत इस तीसरे टेस्ट में भी जीत दर्ज करने में कामयाब रहता है, तो 1986 के बाद यह पहली बार होगा जब भारतीय टीम इंग्लैंड की जमीन पर 1 से ज्यादा टेस्ट मैच जीतेगी. इससे पहले वर्ल्ड कप विजेता और पूर्व कप्तान कपिल देव की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को उसके घर में 2-0 से शिकस्त दी थी.

WhatsApp Group Join Now

10 सालों में पहली बार अजेय बढ़त बनाने का मौका

भारत हेडिंग्ले में जीत दर्ज करते ही 10 सालों में पहली बार इंग्लैंड में अजेय बढ़त लेने में कामयाब हो जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया ने 2007 में आखिरी बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीता था. तब राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने 1-0 से टेस्ट सीरीज जीता था. लेकिन, उसके बाद से लेकर अबतक भारतीय टीम ने इंग्लैंड में संघर्ष किया है. हालांकि, इसबार विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया के पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है.

इंग्लैंड की बल्लेबाजी सीरीज के दौरान संघर्ष कर रही है. कप्तान जो रूट को छोड़कर बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया है. इंग्लैंड के प्रमुख गेंदबाज भी चोट से जूझ रहे हैं. ऐसे में विराट की सेना 13 साल के सीरीज जीत का इंतजार खत्म कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें...

IND vs ENG - हेडिंग्ले में भारत रच सकता है इतिहास, 1986 के बाद पहली बार होगा ऐसा कारनामा

IPL 2021 - श्रीलंकाई खिलाड़ियों का IPL खेलने को लेकर फंसा पेंच, RCB की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Tags

Share this story