IND vs ENG: 42 सालों से हेडिंग्ले में भारत को नहीं हरा सका है मेजबान इंग्लैंड, जानें क्या कहते हैं आंकड़ें

 
IND vs ENG: 42 सालों से हेडिंग्ले में भारत को नहीं हरा सका है मेजबान इंग्लैंड, जानें क्या कहते हैं आंकड़ें

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार (25 अगस्त) को शुरू होगा. एक तरफ जहाँ विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में अपनी बढ़त मजबूत करना चाहेगी, जबकि इंग्लैंड सीरीज में वापसी करना चाहेगी. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 1-0 से आगे चल रहा है.

ट्रेंट ब्रिज में पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद टीम इंडिया ने लॉर्ड्स में हुए दूसरे टेस्ट में शानदार जीत दर्ज की. लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें दिन शमी-बुमराह के 9वें विकेट के लिए रिकॉर्ड 89 रनों की पार्टनरशिप के बाद सिराज की वर्ल्ड क्लास गेंदबाजी (4 विकेट) के दम पर भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 151 रनों से पीट दिया. टेस्ट मैच की पहली पारी में के.एल राहुल ने शानदार शतक लगाकर जीत की नींव रखी थी.

WhatsApp Group Join Now

3-2 से इंग्लैंड के पक्ष में रहा है रिजल्ट

अब दोनों टीमों के बीच तीसरे टेस्ट के लिए एक्शन लीड्स में शिफ्ट होगा. हेडिंग्ले स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच छह टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारतीय टीम ने मेजबानों को कड़ी टक्कर दी है. टीम इंडिया ने इस वेन्यू पर 2 मुकाबले जीते हैं, जबकि 3 में उन्हें हार झेलनी पड़ी है. वही 1 मैच ड्रा पर समाप्त हुआ है.

हालांकि, भारत ने यहां खेले गए आखिरी दो टेस्ट 1986 में कपिल देव और 2002 में सौरव गांगुली के नेतृत्व में जीते हैं. बता दें कि टीम इंडिया हेडिंग्ले में 1979 के बाद से अविजित रही है. भारत ने 42 सालों में अबतक हार का स्वाद नहीं चखा है.

1967 में आखिरी बार भारत से जीता था इंग्लैंड

मेजबानों को भारत के खिलाफ इस मैदान पर पिछली जीत 1967 में नसीब हुई थी. और उससे पहले 1959 और 1952 में भी इंग्लैंड ने भारत को पटखनी दी थी. लेकिन, मौजूदा फॉर्म को देखते हुए इंग्लिश टीम को भारत से यहाँ तीसरी हार मिल सकती है.

मेजबानों को इससे बचने के लिए बड़े प्रयास की आवश्यकता होगी. तीसरे टेस्ट में कम बारिश की सम्भावना और ड्राई कंडीशन को देखते हुए टीम प्रबंधन एक तेज गेंदबाज कम करके दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अंतिम एकादश में शामिल कर सकती है.

ये भी पढ़ें ...

IPL 2021 - अय्यर या पंत, किसके हाथ में होगी डीसी की कमान, जानें फ्रेंचाइजी ने क्या कहा

IND Vs ENG - तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड टीम का चौंकाने वाला फैसला, स्टार ऑल राउंडर को किया रिलीज

Tags

Share this story