IPL 2021: अय्यर या पंत, किसके हाथ में होगी डीसी की कमान, जानें फ्रेंचाइजी ने क्या कहा

 
IPL 2021: अय्यर या पंत, किसके हाथ में होगी डीसी की कमान, जानें फ्रेंचाइजी ने क्या कहा

IPL 2021: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण शुरू होने में सिर्फ एक महीने का समय बचा है. कोरोना प्रभावित आईपीएल सीजन 14 के शेष 31 मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाएंगे. बता दें कि टूर्नामेंट की दो सबसे सफल टीम चेन्नई और मुंबई ने खाड़ी देश में अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है. जबकि वर्तमान सीजन के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर खड़ी दिल्ली कैपिटल्स शनिवार (21 अगस्त) को यूएई के लिए रवाना होगी.

हालांकि मौजूदा सीजन की टॉप टीम डीसी ने अबतक कप्तान को लेकर तस्वीर साफ नहीं किया है. बता दें कि पहले चरण में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोटिल होने के कारण लीग में नहीं उतरे थे. उनकी अनुपस्थिति में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने दिल्ली की कप्तानी की थी. चूंकि अब श्रेयस फिट होकर टीम के साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं. ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि टीम की कमान उन्हें वापस से मिलेगी या पंत डीसी के कप्तान बने रहेंगे.

WhatsApp Group Join Now

टॉप पर है डीसी

IPL 2021: अय्यर या पंत, किसके हाथ में होगी डीसी की कमान, जानें फ्रेंचाइजी ने क्या कहा

दिल्ली कैपिटल्स ने पंत के नेतृत्व में अबतक शानदार प्रदर्शन किया है. टूर्नामेंट में 8 में से 6 मुकाबले जीतकर डीसी पहले स्थान पर काबिज है. उनसे पीछे इतने ही मुकाबलों में 5 जीत सीएसके (CSK) और आरसीबी (RCB) ने दर्ज किए हैं.

UAE पहुंचने के बाद डीसी के कप्तान का फैसला किया जा सकता है. बता दें कि फिल्हाल टीम के घरेलु खिलाड़ी राजधानी में ही क्वारंटीन कर रहे हैं. शनिवार को फ्रेंचाइजी खाड़ी देश के लिए उड़ान भरने को तैयार है.

21 अगस्त को यूएई जाएगी दिल्ली

एक अधिकारी ने कहा, ”दिल्ली कैपिटल्स शनिवार सुबह घरेलू खिलाड़ियों और कर्मचारियों के साथ UAE के लिए रवाना होगी. घरेलू खिलाड़ी पहले से ही राष्ट्रीय राजधानी में क्वारंटाइन में हैं और बाद में उन्हें एक सप्ताह के लिए यूएई में क्वारंटीन किया जाएगा.”

अधिकारी ने आगे कहा कि फ्रेंचाइजी को लीग के दौरान विदेशी खिलाड़ियों के उपलब्ध रहने का यकीन है. विदेशी और भारत के राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के बाद आएंगे. श्रेयस अय्यर पहले से ही UAE में हैं.”

ये भी पढ़ें..

जेम्स एंडरसन ने गुस्से में अश्विन की तस्वीर के किए टुकड़े-टुकड़े, वायरल वीडियो में यूज़र्स ने लगाई क्लास

IPL 2021 - धोनी की CSK ने शुरू की ट्रेनिंग, मुंबई का भी क्वारंटीन पूरा

Tags

Share this story