IND vs ENG: हेडिंग्ले में जो रूट को कैसे रोकेगी भारतीय टीम, बन सकते हैं सबसे बड़ा खतरा

 
IND vs ENG: हेडिंग्ले में जो रूट को कैसे रोकेगी भारतीय टीम, बन सकते हैं सबसे बड़ा खतरा

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच कल (25 अगस्त) से तीसरा टेस्ट मैच (India vs England) लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाएगा. भारतीय टीम हेडिंग्ले में 19 साल बाद कोई टेस्ट खेलने जा रही है. इससे पहले साल 2002 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ इसी वेन्यू पर जबरदस्त जीत दर्ज की थी. अब एकबार फिर से उसी मैदान पर टीम इंडिया इंग्लैंड को हराकर टेस्ट सीरीज में स्थिति मजबूत करना चाहेगी.

भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट 151 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई है. विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम मेजबानों के ऊपर बढ़त बरकरार रखना चाहेगी. हालांकि, टीम इंडिया के लिए हेडिंग्ले में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट सबसे बड़ा खतरा बन सकते हैं.

लॉर्ड्स टेस्ट में खेली थी शानदार पारी

IND vs ENG: हेडिंग्ले में जो रूट को कैसे रोकेगी भारतीय टीम, बन सकते हैं सबसे बड़ा खतरा

इंग्लैंड के कप्तान ने मौजूदा सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की है. जहां मेजबान टीम के दूसरे बल्लेबाजों ने अबतक संघर्ष किया है वही पर रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट में नाबाद 180 रन की पारी खेलकर भारतीय टीम को मुसीबत में डाल दिया था.

WhatsApp Group Join Now

लॉर्ड्स टेस्ट में पांचवें दिन से पहले तक इंग्लैंड की टीम काफी आगे थी. वो तो अंतिम दिन बुमराह और शमी ने नौवें विकेट के लिए रिकार्ड साझेदारी कर भारत को संकट से निकाला. फिर बाद में सिराज की गेंदबाजी से भारतीय टीम को जीत मिली.

जो रूट ने बल्ले पूरे टेस्ट मैच में डोमिनेट किया. उन्होंने अकेले ही भारतीय खिलाड़ियों को नाकों चने चबवा दिए. रूट सीरीज की शुरुआत से ही कंसिस्टेंट प्रदर्शन कर रहे हैं. और अपने होम ग्राउंड हेडिंग्ले में भी वह अपने फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे.

रूट ने सीरीज की चार पारियों में अबतक 64,109, 180 नाबाद और 33 रन बनाए हैं. उन्हें तीसरे टेस्ट में रोकने के लिए भारतीय टीम को विशेष रणनीति बनाने की जरूरत होगी.

बेशक टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है. लेकिन, पिछले दो मुकाबलों में भारतीय गेंदबाजों के लिए मेजबान टीम के कप्तान जो रूट सबसे मुश्किल बल्लेबाज साबित हुए हैं और हेडिंग्ले में भी कुछ ऐसा ही हो सकता है.

ये भी पढ़ें...

IPL 2021 - टूर्नामेंट में धमाल मचाने को तैयार ये स्टार बल्लेबाज, द हंड्रेड में बना मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर

IPL 2021 - श्रीलंकाई खिलाड़ियों का IPL खेलने को लेकर फंसा पेंच, RCB की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Tags

Share this story