IPL 2021: श्रीलंकाई खिलाड़ियों का IPL खेलने को लेकर फंसा पेंच, RCB की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

 
IPL 2021: श्रीलंकाई खिलाड़ियों का IPL खेलने को लेकर फंसा पेंच, RCB की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

IPL 2021: आईपीएल 2021 के दूसरे सत्र के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल स्पिनर वनिदू हसरंगा को लेकर श्रीलंका क्रिकेट ने बड़ा अपडेट दिया है. दरअसल श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा (Wanindu Hasaranga) के आईपीएल में खेलने को लेकर तस्वीर साफ नहीं हुई है. वह शेष मुकाबलों के लिए उपलब्ध हो भी पाएंगे या नहीं इसपर भी संशय बना हुआ है.

दरअसल आईपीएल के दूसरे चरण में आरसीबी में शामिल राष्ट्रीय खिलाड़ी हसारंगा और दुश्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) को अभी श्रीलंका क्रिकेट से एनओसी (NOC) नहीं प्राप्त हुई है. एसएलसी (SLC) के मुताबिक दोनों क्रिकेटरों ने आईपीएल खेलने के लिए अनुमति नहीं ली है.

WhatsApp Group Join Now

दोनों ने नहीं ली है बोर्ड से अनुमति

श्रीलंका क्रिकेट के सचिव मेहन डी सिल्वा ने कहा, “दोनों ने बोर्ड से अनुमति नहीं ली है और ना ही बोर्ड को उनके करार के बारे में कुछ पता है. डी सिल्वा ने क्रिकबज से कहा, मुझे उनके करार के बारे में नहीं पता है, मुझे पहले देखना होगा."

आईपीएल खेलने पर NOC के लिए आवेदन करना होगा

उन्होंने आगे कहा कि "बोर्ड खिलाड़ियों पर तभी फैसला करेगा जब उनके सामने एनओसी के लिए आवेदन किया जाएगा. खिलाड़ियों को उसके लिए बोर्ड से आवेदन करना होगा. हमें अभी तक इन खिलाड़ियों के चयन की जानकारी नहीं है, और अभी तक किसी ने भी अनुमति नहीं मांगी है."

एडम जाम्पा और सैम्स की जगह हुए हैं टीम में शामिल

बता दें कि हसारंगा और चमीरा को भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का ईनाम आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट के रूप में मिला. आरसीबी के पूर्व सदस्य एडम जाम्पा और डेनियल सैम्स के दूसरे सत्र में खेलने से इंकार करने के बाद दोनों श्रीलंकाई क्रिकेटरों को शामिल किया गया.

विराट की टीम ने जाम्पा की की जगह श्रीलंकाई लेग स्पिनर हसारंगा को जबकि सैम्स की जगह युवा तेज गेंदबाज चमीरा को बाकी सत्र के लिए टीम में शामिल किया. लेकिन, श्रीलंका बोर्ड के ताजा रुख के बाद दोनों खिलाड़ियों का यूएई में आयोजित होने जा रहे आईपीएल 2021 में खेलना 100 फीसदी तय नहीं है.

आईपीएल 2021 का पहला चरण कोरोना प्रभावित होने के कारण बीच में ही स्थगित हो गया था. ऐसे में अब यूएई में 19 सितंबर से आईपीएल के शेष 31 मैच खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ें...

'तालिबानी खौफ’ का Afghanistan क्रिकेट पर दिखा असर, पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज हुई स्थगित

On This Day: जब हेडिंग्ले में सचिन, द्रविड़ और सौरव ने किया ऐसा कारनामा, इंग्लिश गेंदबाजों को किया हैरान

Tags

Share this story