IND vs ENG: वर्ल्ड कप 2023 में भारत की लगातार छठी जीत, इंग्लैंड को 100 रन से हराकर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुँची टीम इंडिया

 
WORLD CUP 2023

IND vs ENG: भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार छठी जीत हासिल की है. टीम ने इंग्लैंड को 100 रन से हराया. टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को 20 साल बाद हराया है. टीम आखिरी बार 2003 में डरबन के मैदान पर 82 रन से जीती थी.

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टीम इंडिया ने टॉस हारकर बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 9 विकेट पर 229 रन बनाए. 230 रन का टारगेट चेज करने उतरी इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवर में 129 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

इंग्लिश बैटर भारतीय गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाते नजर आए. मोहम्मद शमी ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके. जबकि कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी ने 3 बैटर्स को पवेलियन भेजा.


पॉइंट्स टेबल में टॉप पर भारत

इंग्लैंड को 100 रन से हराकर भारत पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गया. टीम सभी 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ नंबर-1 पर है. दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम 10वें स्थान पर ही है. टीम को 6 में से 1 ही मुकाबले में जीत मिली है.

WhatsApp Group Join Now
IND VS AUS
image credit : ICC

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, लियम लिविंगस्टन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद और मार्क वुड.

इस वर्ल्ड कप में दोनों का छठा मैच

टूर्नामेंट से पहले यह वर्ल्ड कप का सबसे हाई प्रोफाइल मुकाबला माना जाता रहा था. इसे खिताब जीतने की 2 सबसे दावेदार टीमों का मैच कहा जा रहा था. लेकिन, आधे से ज्यादा टूर्नामेंट हो जाने के बाद यह मुकाबला एक तरह का मिसमैच दिख रहा है.

भारत ने अब तक अपने शुरुआती सभी 5 मैच जीते हैं और 10 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में 2 नंबर पर है. वहीं इंग्लैंड को 5 में से केवल 1 में जीत मिली, और बाकी के 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. वहीं इंग्लैंड की टीम 10वें और आखिरी स्थान पर है. फिलहाल भारत का सेमीफाइनल में तय माना जा रहा है. वहीं, इंग्लैंड का अंतिम 4 में आ पाना लगभग असंभव दिख रहा है.



हेड-टु-हेड

दोनों टीमों के बीच अभी कुल 106 वनडे खेले गए हैं. भारत ने 57 और इंग्लैंड ने 44 मुकाबले जीते. जबकि 3 मैच बेनतीजा रहे, वहीं 2 मैच टाई भी हुए.

वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 8 बार भिड़ीं, 4 में इंग्लैंड और 3 में भारत को विजय मिली. 2011 में बेंगलुरु के मैदान पर दोनों के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला टाई हो गया था. इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने अपना 48वां वनडे शतक लगाया था.


भारत के विराट कोहली टॉप स्कोरर

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक विराट कोहली भारत के टॉप रन स्कोरर हैं, उन्होंने टूर्नामेंट के 6 मुकाबलों में 354 रन बनाए हैं. उनके बाद कप्तान रोहित शर्मा  300 से ज्यादा रन बना सके हैं. वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 11 विकेट लिए हैं लेकिन आज लखनऊ के मैदान पर कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा गेमचेंजर भी साबित हो सकते हैं. 

इंग्लैंड के डेविड मलान टॉप रन स्कोर

इंग्लैंड की टीम 5 मुकाबलों में से 4 मैच गंवा चुकी है और 2 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर है. टूर्नामेंट में कोई भी प्लेयर टॉप-5 परफॉर्मर में नहीं है. टीम से एकमात्र सेंचुरी डेविड मलान ने बांग्लादेश के खिलाफ लगाई थी, ऐसे में वहीं  टूर्नामेंट में टीम के टॉप रन स्कोरर भी हैं. जबकि गेंदबाजों में आदिल रशीद ने 6 विकेट लिए हैं.

world cup 2023
BCCI

पिच रिपोर्ट

इकाना स्टेडियम की पिच स्पिनर्स को मदद दिलाने के लिए सहायक है. यहां अभी 7 वनडे मैच खेले गए हैं. यहाँ पहले बैटिंग करने वाली टीम ने तीन और पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने चार मैच जीते हैं. फर्स्ट इनिंग में औसत 215 रन है. शाम को यहां ओस गिरती है जिससे बॉलिंग करने वाली टीम को मुश्किल हो सकती है.

मौसम

आज 29 अक्टूबर को लखनऊ में बारिश की 1% फीसदी आशंका है. इस दौरान हवा की गति 7 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी. 18 से 31 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रह सकता है.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया बड़ा अपडेट

Tags

Share this story