World Cup 2023: इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया बड़ा अपडेट 

 
KL RAHUL PC

World Cup 2023: भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला रविवार 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के विकेटकीपर केएल राहुल ने बड़ा अपडेट दिया है. बता दें कि भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में जहां लगातार 5 मैच जीतकर खिताब की सबसे प्रबल दावेदार साबित हुई है, तो इंग्लैंड के सामने अब सेमीफाइनल में दौड़ में बने रहने का सवाल है और ऐसे में दोनों टीमें रविवार को लखनऊ में आमने-सामने होंगी तो मेजबान टीम का पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है.

राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया अपडेट 

विकेटकीपर केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप मुकाबले से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, इंग्लैंड के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे में सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जा सकता है. भले ही इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में आशा के मुताबिक नतीजे नहीं मिले, लेकिन वह एक बड़ी और जूजारू टीम है. हम किसी भी विपक्षी टीम को हल्के में नहीं लेते है.

WhatsApp Group Join Now

मिडिल ऑर्डर में कोई चिंता की बात नहीं

केएल राहुल ने कहा, हमारे चार मुकाबले शेष बचे हैं. अभी तक वर्ल्ड कप में अच्छा चेज किया है. अब हम पहले बल्लेबाजी करके भी देखना चाहेंगे. मैंने विकेटकीपिंग को बहुत गंभीरता से लिया है. फील्डिंग मेडल को हम सब आंनद से करते हैं. खिलाड़ियों को रोल में कई सारे मौके मिले हैं. इससे खिलाड़ियों को विश्वास मिला है. मैंने हाल में सोशल मीडिया भी देखना बंद कर दिया है. मैंने केवल स्पेशलिस्ट लोगों से बात की है, जिसका मुझे बहुत मैच के समय फायदा मिला है.

यह भी पढ़ें: AUS vs NZ: रोमांचक मुकाबले में 5 रन से जीता ऑस्ट्रेलिया, हारकर भी कीवी टीम ने रचा इतिहास

Tags

Share this story