IND vs ENG: हेडिंग्ले में भारतीय टीम का फ्लॉप शो, ताश के पत्तों की तरह बिखरी बल्लेबाजी
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर चुकी है. लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में टीम इंडिया की पहली पारी मात्र 78 के स्कोर पर सिमट गई है. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का कप्तान कोहली का फैसला उनकी टीम पर ही भारी पड़ गया. भारतीय बल्लेबाजी इतनी ज्यादा फ्लॉप रही कि रोहित शर्मा (19 रन) और अजिंक्य रहाणे (18 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सका. वही पिछले मैच के हीरो के.एल राहुल, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
दिन के पहले सत्र में जेम्स एंडरसन ने भारतीय टॉप आर्डर को ध्वस्त कर दिया. उन्होंने राहुल (0), चेतेश्वर पुजारा (1 रन) और कप्तान कोहली (7 रन) को चलता किया. जबकि रहाणे को लंच के ठीक पहले रोबिन्सन ने 18 के स्कोर पर चलता किया.
लंच के बाद भारतीय पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई. ऋषभ पंत (2 रन), जडेजा (4 रन) के पैर भी क्रीज पर नहीं जमे. पंत रोबिन्सन का शिकार बने, जबकि जडेजा को सैम करन ने चलता किया. वही रक्षात्मक रूप से बल्लेबाजी कर रहे रोहित शर्मा ने भी एक खराब शॉट मारकर अपना विकेट फेंक दिया. सीरीज का पहला मैच खेल रहे क्रेग ओवर्टन ने रोहित को आउट कर टीम इंडिया को सबसे बड़ा झटका दिया.
भारत के खिलाफ पहली बार खेल रहे ओवर्टन ने पुछल्ले बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया. उन्होंने रोहित के अलावा सिराज और शमी को पवेलियन भेजा. इंग्लैंड के लिए एंडरसन और ओवर्टन ने तीन-तीन, जबकि रोबिन्सन और करन ने 2-2 विकेट हासिल किए.
ये भी पढ़ें...
IND Vs ENG - स्टार ऑल राउंडर ने दर्ज किया अनचाहा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने चौथे खिलाड़ी
IND Vs ENG - हेडिंग्ले में भारत रच सकता है इतिहास, 1986 के बाद पहली बार होगा ऐसा कारनामा