IND vs ENG: के.एल राहुल ने इंग्लैंड की टीम को चेताया, कहा- "एक का बदला 11 खिलाड़ी लेंगे"
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच सिर्फ बल्ले और गेंद का खेल नहीं रह गया था, बल्कि यह एक जंग में तब्दील हो गया था. लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी कई बार आपस में शब्दों में उलझते दिखे. हालाँकि, इंग्लैंड के स्लेजिंग प्रयासों का उल्टा असर हुआ, क्योंकि उन्होंने ऐसा कर भारतीय खिलाड़ियों के जोश को दोगुना कर दिया था.
मैच के दौरान लगातार हुई ऑन फील्ड बकबक का जिक्र करते हुए सलामी बल्लेबाज के.एल राहुल ने इंग्लैंड की टीम को बचे हुए सीरीज के लिए सीधे तौर पर कड़ी चेतावनी दे दी है.
पांचवें दिन इंग्लैंड के गेंदबाज भारतीय टेल को आउट करने में नाकाम रहे. जेम्स एंडरसन, ओली रॉबिन्सन, या इंग्लैंड के कुछ अन्य खिलाड़ियों ने पुछल्ले बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. वे भारतीय बल्लेबाजों के सर पर गेंद मारते रहे, लेकिन शमी-बुमराह डटे रहे. इंग्लैंड की टीम एक अदद विकेट के लिए तरसती रही, और बार-बार असफल प्रयासों से उत्तेजित होकर जो रूट एंड कंपनी ने जुबानी जंग शुरू कर दी.
राहुल ने दिया दो टूक जवाब
लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ मैन ऑफ द मैच बने केएल राहुल ने मैदान पर तंज कसते हुए इंग्लैंड को चेतावनी दे डाली कि यदि इंग्लैंड की टीम किसी एक भारतीय खिलाड़ी के पीछे लगेगी तो भारतीय टीम के 11 खिलाड़ी आपके ऊपर वापस आएँगे."
सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा कि "आप दो प्रतिस्पर्धी टीमों के मुकाबले से यही उम्मीद करते हैं, आपको पता होता है कि मैच में खिलाड़ियों के कौशल, दिल से खेलने के साथ कुछ शब्दों का दौर भी देखने को मिलेगा. यह केवल दिखाता है कि दोनों टीम कितना जीतना चाहती है. हमें थोड़ी बहुत मजाक मस्ती से कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन यदि आप हमारे एक लड़के के पीछे जाओगे, हम सभी 11 लोग वापस आपके ऊपर चढ़ेंगे. "
गेंदबाजों की जमकर तारीफ की
बता दें कि टेस्ट मैच के पांचवें दिन बुमराह और शमी को लगातार अंग्रेजों द्वारा निशाना बनाया गया था, लेकिन मेजबान टीम की रणनीति कारगर साबित नहीं हुई. दोनों ने 9वें विकेट के लिए नाबाद 89 रन की साझेदारी कर दी. के एल राहुल के मुताबिक भारत के गेंदबाज मैच में चार्ज अप थे और उन्होंने बल्ले से भी योगदान देने में कमी नहीं छोड़ी.
सलामी बल्लेबाज ने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि "भारतीय गेंदबाज यकीनन काफी उत्साहित थे और वह अंग्रेजों पर जवाबी हमला करने के लिए तैयार थे. इस मैच में उन्होंने जो प्रदर्शन किया है उससे मैं वास्तव में खुश हूँ."
बता दें कि के.एल राहुल ने टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार सैकड़ा जड़ा था. उन्होंने शानदार 129 रन बनाते हुए लॉर्ड्स के ऐतिहासिक ऑनर्स बोर्ड (Honours Board) पर अपना नाम दर्ज कराया. सीरीज में बचे हुए 3 मैचों में भारत का ये स्टार ओपनर अपनी जगह टेस्ट टीम में पक्की करना चाहेगा.
ये भी पढ़ें..
ICC WTC -लॉर्ड्स में भारत की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में हुआ फेरबदल, टीम इंडिया ने लगाई लंबी छलांग