IND vs ENG: मोहम्मद सिराज पर आया पाकिस्तानी पत्रकार का दिल, बताया वर्ल्ड क्लास गेंदबाज
IND vs ENG: इन दिनों भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के चर्चे पूरे क्रिकेट जगत में हो रहे हैं. लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारत को जिताने में अहम भूमिका निभा चुके सिराज ने अपने छोटे से करियर में ही बड़ा फेम हासिल कर लिया है. सिर्फ 7 टेस्ट मैचों का अनुभव होने के बावजूद इस भारतीय गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से करोड़ों लोगों को अपना मुरीद बना लिया है.
सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी स्टार गेंदबाज के प्रशंसक मौजूद हैं. सिराज के चाहने वालों में पाकिस्तानी पत्रकार जैनब अब्बास का सबसे लेटेस्ट एडिशन हुआ है. लॉर्ड्स (Lords) के मैदान पर सिराज का लॉर्ड जैसा परफॉरमेंस देख जैनब उनकी सबसे बड़ी फैन बन चुकी हैं.
'सिराज एक वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं'
पाकिस्तान की मशहूर खेल पत्रकार ने हाल ही में एक वीडियो साझा करते हुए भारतीय तेज गेंदबाज की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. उन्होंने सिराज को वर्ल्ड क्लास गेंदबाज बताया है. उन्होंने कहा कि वह दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज बनते जा रहे हैं. उनके पास तेज गति और स्विंग है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और अब लॉर्ड्स में विकेट चटकाए हैं. वह गेंद को अंदर और बाहर दोनों तरफ स्विंग कराने की काबिलियत रखते हैं. उनकी लाइन एंड लेंग्थ और नियंत्रण शानदार है.
अलग दिखती है टीम इंडिया
जैनब के मुताबिक भारत के पास ऐसे गेंदबाज पहले नहीं थे. और आज तेज गेंदबाजों की वजह से भारत वर्ल्ड क्रिकेट में अलग टीम बन चूका है. जैनब ने कहा कि "बुमराह की जितनी तारीफ की जाए कम है. शमी और इशांत को भी नहीं भूलना चाहिए. खासकर के शमी ने तो गजब की बल्लेबाजी की. उन्होंने बुमराह के साथ मिलकर पूरा मैच ही पलट दिया."
मॉडर्न डे क्रिकेट में सभी को आनी चाहिए बल्लेबाजी
उन्होंने आगे कहा कि "मॉडर्न डे क्रिकेट में कोई भी बल्लेबाज टेलेंडर नहीं होता, आपको एक अच्छा गेंदबाज होने के साथ ही बल्लेबाजी भी करनी आनी चाहिए. यही आज टेस्ट क्रिकेट की मांग है क्यूंकि पिचें बैटिंग के लिए अनुकूल हो चुकी हैं. यहाँ आप 90 की दशक वाले गेम को नहीं खेल सकते. चाहे जो भी टीम अच्छा खेले, आपको उसकी प्रशंसा करनी चाहिए."
ये भी पढ़ें...
IND Vs ENG: पंत की मौजूदगी से कट सकता है इस भारतीय खिलाड़ी का पत्ता, खतरे में है अंतराष्ट्रीय करियर
IPL 2021: इन स्टार खिलाड़ियों की वापसी से टीमों ने ली राहत की साँस, रहेंगे दूसरे सत्र में उपलब्ध