IPL 2021: इन स्टार खिलाड़ियों की वापसी से टीमों ने ली राहत की साँस, रहेंगे दूसरे सत्र में उपलब्ध

 
IPL 2021: इन स्टार खिलाड़ियों की वापसी से टीमों ने ली राहत की साँस, रहेंगे दूसरे सत्र में उपलब्ध

IPL 2021: आईपीएल 2021 का दूसरा चरण 19 सितंबर से यूएई में आयोजित किया जाएगा. टूर्नामेंट के 14वें संस्करण में अभी 31 मुकाबले शेष हैं. सभी आठ टीमों के बीच 27 दिनों में 31 मैचों का आयोजन दुबई, अबू धाबी और शारजाह स्टेडियम में किया जाएगा.

टूर्नामेंट के शुरू होने से 1 महीने पहले तीन फ्रेंचाइजियों ने राहत की साँस ली होगी. ख़बरों के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों के स्टार खिलाड़ी दूसरे सत्र में उपलब्ध रहेंगे.

केकेआर के ओपनर शुभमन गिल पिंडली की चोट से परेशान हैं. इंग्लैंड दौरे पर चोटिल होकर उन्होंने स्वदेश वापसी की थी. यहाँ बैंगलोर के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में उनका रिहैब चल रहा है. और उनके आईपीएल के समय तक पूरी तरह फिट होने के असार हैं. शुभमन केकेआर के भविष्य के कप्तान भी देखे जा रहे हैं. ऐसे में उनकी उपलब्धता पर मोहर लगने से फ्रेंचाइजी खुश होगी.

WhatsApp Group Join Now

कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर ने क्रिकबज से कहा, 'हमें पूरी उम्मीद है कि वह आईपीएल के लिए उपलब्ध रहेंगे.

नटराजन की वापसी से SRH का खेमा खुश

IPL 2021: इन स्टार खिलाड़ियों की वापसी से टीमों ने ली राहत की साँस, रहेंगे दूसरे सत्र में उपलब्ध

वही दूसरी तरफ SRH का खेमा अपने स्टार गेंदबाज टी. नटराजन की वापसी से गदगद होगा. दरअसल, नटराजन घुटने की चोट से जूझ रहे हैं, वह आईपीएल के पहले फेज में बाहर ही बैठे थे. संभावना है कि वह 29 अगस्त को टीम के साथ ही यूएई की यात्रा करने की स्थिति में होंगे. एनसीए, बैंगलोर में नटराजन लगातार अभ्यास कर रहे हैं. और वह जल्दी ही फिटनेस को प्राप्त कर लेंगे.

हेजलवुड रहेंगे CSK के लिए उपलब्ध

इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के हवाले से एक खबर आई है कि जोश हेजलवुड इस सत्र के लिए उपलब्ध रहेंगे. फ्रेंचाइजी के सीइओ कासी विश्वनाथन ने इसकी पुष्टि की. इस वेटरन तेज गेंदबाज ने अपनी उपलब्धता को लेकर फ्रेंचाइजी को सूचित किया. बता दें कि हेजलवुड हालिया समय में वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरों पर राष्ट्रीय टी-20 टीम का हिस्सा थे. उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में भी शामिल किया गया है.

बेहरेनडॉर्फ की होगी छुट्टी

हालांकि, अब नियमों के मुताबिक CSK को जेसन बेहरेनडॉर्फ को छोड़ना होगा, जो अप्रैल में आईपीएल की शुरुआत में हेज़लवुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम के साथ जुड़े थे. चेन्नई समेत सभी आठ टीमों को बीसीसीआई द्वारा तय की गई 20 अगस्त की डेडलाइन तक अपनी अंतिम टीमों के बारे में सूचित करना है.

बता दें कि आईपीएल के शेष मुकाबलों के लिए कप्तान एमएस धोनी सहित सीएसके टीम के कुछ सदस्य पहले ही दुबई पहुँच चुके हैं. जबकि गत विजेता मुंबई इंडियंस ने अबू धाबी में लैंड किया. 19 सितम्बर को दोनों टीमों के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें...

IND Vs ENG - लॉर्ड्स में हार के बाद कोच का छलका दर्द, किया स्टार ऑलराउंडर स्टोक्स को याद

IND Vs ENG - खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली के बचाव में उतरे सचिन, कहा- यह वक्त सबके साथ आता है

Tags

Share this story