IND vs ENG: रविचंद्रन अश्विन को नहीं मिला मौका, हेडिंग्ले में भारत की टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला जा रहा है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने मेजबान देश के ऊपर 1-0 की बढ़त बनाई हुई है. नोटिंगम के ट्रेंट ब्रिज में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था, जबकि लॉर्ड्स में हुए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने मेजबान इंग्लैंड को 151 रन से पटखनी दी थी.
आज 19 साल बाद भारत हेडिंग्ले के मैदान पर कोई टेस्ट मैच खेलने उतरा है. इससे पहले साल 2002, में भारतीय टीम ने यहां टेस्ट मैच खेला था. तब सचिन, द्रविड़ और गांगुली की तिकड़ी ने एक ही पारी में शतक जड़ा था. जिसके बाद भारत को जीत मिली थी.
हेडिंग्ले में विराट के हक में सिक्का गिरा और भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया बिना किसी बदलाव के तीसरे टेस्ट में उतर रही है. हेडिंग्ले का मौसम ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम 4 तेज गेंदबाज के साथ ही खेलेगी. इसका मतलब है कि आर. अश्विन को अभी भी अपने मौके का इंतजार करना पड़ेगा.
दूसरी तरफ चोट से जूझ रही इंग्लिश टीम ने दो बदलाव किए हैं. डॉम सिबली की जगह डेविड मलान को शामिल किया गया है. जबकि, चोटिल मार्क वुड की जगह क्रेग ओवेर्टन ने ली है.
भारत 11: रोहित शर्मा, के एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत (wk), रविन्द्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह
इंग्लैंड 11: रोरी बर्न्स, हसीब हम्मीद, जो रूट (कप्तान), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली, जोस बटलर (उपकप्तान), सैम करन, ओली रोबिन्सन, जेम्स एंडरसन, क्रेग ओवर्टन
ये भी पढ़ें...
T20 World Cup - टूर्नामेंट में किसके बल्ले से बरसेंगे रन, दिनेश कार्तिक ने की बड़ी भविष्यवाणी