IND vs ENG: Ravindra Jadeja ने नामुमकिन कैच को सुपरमैन बनकर हवा में उड़ते हुए लपका, वीडियो देख इंग्लैंड के फैंस को लगा तगड़ा झटका

 
IND vs ENG: Ravindra Jadeja ने नामुमकिन कैच को सुपरमैन बनकर हवा में उड़ते हुए लपका, वीडियो देख इंग्लैंड के फैंस को लगा तगड़ा झटका

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड  के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में तीन स्टार की जोड़ी ने मैदान पर आग लगा दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में मैच के तीन हीरो को आप एक साथ एक्शन में देख सकते हैं. इस वीडियो के बाद जहां एक ओर इंग्लैंड के फैंस का दिल टूट गया तो दूसरी ओर भारतीय फैंस इस अदभूत नजारे को देख खुशी से झुम पड़े.

भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) न केवल अपनी बल्लेबाज और गेंदबाज के लिए जाने जाते हैं बल्कि मैदान पर अपनी फुर्तीली फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं. इसी कड़ी में जडेजा की बेहतरीन फील्डिंग का तीसरे वनडे मैच के दौरान भी एक नजारा देखने को मिला. जिसने फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया. जडेजा ने एक नामुमकिन कैच को पकड़ कर मुमकिन बना दिया.

WhatsApp Group Join Now
IND vs ENG: Ravindra Jadeja ने नामुमकिन कैच को सुपरमैन बनकर हवा में उड़ते हुए लपका, वीडियो देख इंग्लैंड के फैंस को लगा तगड़ा झटका
image credits: Instagram

इस मैच में इंग्लैंड के जोस बटलर (Jos Butler) का जडेजा ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर एक शानदार कैच लपका. इस मैच में जोस बटलर अर्धशतक बना चुके थे और 60 रन के स्कोर पर बड़े ही खतरनाक दिख रहे थे. ऐसे में हार्दिक पांड्या ने उन्हें एक छोटी गेंद डाली जिस पर पुल शॉट लगाने गए बटलर बल्ले के ऊपरी भाग पर गेंद लगावा बैठे और गेंद हवा में झूल गई. जिसे वींद्र जडेजा ने डीप स्क्वायर लेग से दौड़ते हुए एक शानदार डाइव लगाकर इंग्लैंड के कप्तान की पारी का अंत किया.

IND vs ENG

https://twitter.com/englandcricket/status/1548655697579032582?s=20&t=i6q_8iyo0zl-KFO1a_xBRg

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 45.5 में 259 रनों पर सिमट गई. भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 42.1 में 5 विकेट गंवाकर 261 रन बनाकर 5 विकेट से जीत हासिल कर ली. इस मैच में भारत के लिए ऋषभ पंत ने नाबाद 125 रन बनाए तो हार्दिक ने 71 रन बनाते हुए 4 विकेट भी झटके.

ये भी पढ़ें : IND Vs ENG 3rd ODI: पंत और हार्दिक के धमाल से भारत ने 8 साल बाद किया ये बड़ा कमाल

Tags

Share this story