IND vs ENG Record Book: पंत और रूट ने हासिल किया ये बड़ा मुकाम, जानें टेस्ट मैच के दूसरे दिन में बने खास रिकॉर्ड
IND vs ENG Record Book: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. भारतीय टीम खेल के दूसरे दिन 364 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जवाब में अंग्रेजों ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 119 रन बना लिए हैं. भारत के लिए लोकेश राहुल ने सर्वाधिक 129 रनों की पारी खेलीं. जबकि रोहित 83, कोहली 42, जडेजा 40 व पंत 37 रन बनाकर आउट हुए. फ़िलहाल इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट (Joe Root) 48 और बेयरस्टो 6 रन करके क्रीज पर मौजूद हैं.
खेल के दूसरे दिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. अंग्रेज कप्तान रूट ने टेस्ट क्रिकेट में हमवतन व पूर्व दिग्गज ग्राहम गूच का रिकॉर्ड ध्वस्त किया. जो रूट इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. वह गूच (8,900 रन) से सिर्फ 13 रन पीछे थे. इस लिस्ट में पूर्व कप्तान एलेस्टर कुक (12,472 रन) का नाम टॉप पर है.
विदेशी जमीन पर पंत ने पूरे किए 1,000 रन
उधर भारत से विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बड़ी उपलब्धि दर्ज की है. उन्होंने छोटे से टेस्ट करियर में विदेशी जमीन पर 1,000 रन पूरे कर लिए हैं. का नाम सबसे ऊपर है. कल अपना 26वां रन लेते ही पंत ने 1,000 रन के आंकड़े को छू लिया.
यह माइलस्टोन को प्राप्त करने वाले पंत भारत के चौथे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए. स्टार विकेटकीपर पंत से पहले, महेंद्र सिंह धोनी (2496 रन), फारुख इंजीनियर (1209 रन) और सैयद किरमानी (1109 रन) ने यह कारनामा किया हुआ है. पंत इस मैच में 37 रन बनाकर मार्क वुड का शिकार बने.
रोहित शर्मा के बाद पंत ने भी हासिल किया ये बड़ा मुकाम
वही पंत ने टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा की बराबरी कर ली. दरअसल, इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस साल टेस्ट मैचों में 600 रन पूरे कर लिए. ऐसा करने वाले वह रोहित शर्मा के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. अपनी पारी में 15वां रन लेते ही उन्होंने इस कारनामे को अंजाम दिया.
रोहित ने भी इसी टेस्ट मैच में 14रन बनाते ही इस बड़े मुकाम को हासिल किया. वह 83 रन बनाकर एंडरसन की गेंद पर बोल्ड हो गए और विदेशी जमीन पर अपने पहले टेस्ट शतक से सिर्फ 17 रन दूर रह गए. रोहित के नाम इस साल टेस्ट में कुल 669 रन दर्ज हैं. जबकि पंत ने 2021 में 622 रन बना लिए हैं.
इन दोनों के अलावा इस साल अंतराष्ट्रीय टेस्ट सर्किट में जो रूट (1,064 रन), श्रीलंका के लहिरू थिरिमाने (659 रन) और दिमुथ करुनारत्ने (624 रन) ने भी बल्ले से कमाल किया है.
लॉर्ड्स में रिकॉर्ड भारत के पक्ष में
बेशक भारतीय टीम की बल्लेबाजी दूसरे दिन पटरी से उतर गई. टीम ने सिर्फ 88 रनों के भीतर ही अंतिम 7 विकेट गंवा दिए, लेकिन इसके बावजूद 364 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक भारत पहुँच गया. यह आंकड़ा टीम इंडिया को राहत जरुर देगा, क्यूंकि रिकॉर्ड भारत के पक्ष में झुक रहा है.
दरअसल, लॉर्ड्स में 51 बार किसी टीम ने 350 के आंकड़े को पार किया है. और 28 मैचों में टीमों ने ऐसा करने पर जीत हासिल की है. जबकि, सिर्फ 2 बार ही हार नसीब हुई है. वही 21 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2021 - सीएसके ने भरी यूएई के लिए उड़ान, धोनी की अगुआई में चौथी बार चैंपियन बनने पर होगी निगाहें